Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. World Chess Championship 2024 : भारत के डी गुकेश सबसे कम उम्र के बने विश्व चैंपियन , 14वें गेम में चीन के डिंग लिरेन को हराकर जीता खिताब

World Chess Championship 2024 : भारत के डी गुकेश सबसे कम उम्र के बने विश्व चैंपियन , 14वें गेम में चीन के डिंग लिरेन को हराकर जीता खिताब

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। चेस की दुनिया में डी गुकेश ने नया कीर्तिमान रच दिया है। भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश (Indian Grandmaster D Gukesh) ने गुरुवार, 12 दिसंबर को सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप (World Chess Championship)  के निर्णायक 14वें गेम में डिंग लिरेन को हराकर सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बन गए। 18 साल की उम्र में गुकेश, विश्वनाथन आनंद के बाद शतरंज में विश्व चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने।

पढ़ें :- Delhi Assembly Election: चुनाव आयोग ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिल्ली में जल्द हो सकता है चुनाव की तारीख का एलान

गुकेश वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने

गुकेश और डिंग गुरुवार को मैच के अंतिम गेम में 6.5 अंकों के साथ बराबरी पर थे। 14वीं बाजी, जिसमें डिंग सफेद मोहरों से खेल रहे थे और गुकेश काले मोहरों के साथ। मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था। तभी मैच की 53वीं चाल में डिंग ने गलती कर दी और गुकेश ने बाजी पलट दी। गुकेश ने लिरेन की गलती का फायदा उठाते हुए कमाल कर दिया और पिछले साल के विश्व चैंपियन को मात दे दी।

गुकेश बने 18वें वर्ल्ड चैंपियन

डिंग मैच को टाईब्रेकर तक ले जाना चाह रहे थे, लेकिन अंत में गुकेश ने जीत की तरकीब निकाल ली। गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप (World Chess Championship) के 18वें विश्व चैंपियन (18th World Champion) और सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बने। गुकेश ने 14वें गेम में चीन के डिंग लिरेन को 7.5-6.5 से हराया। इससे पहले 13वां गेम ड्रॉ रहा था।

Advertisement