Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. World Cup Match Today: आज वर्ल्ड कप में दो महामुकाबले, नतीजे तय करेंगे सेमीफाइनल का टिकट!

World Cup Match Today: आज वर्ल्ड कप में दो महामुकाबले, नतीजे तय करेंगे सेमीफाइनल का टिकट!

By Abhimanyu 
Updated Date

World Cup Match Today: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज शनिवार दो अहम मुकाबले खेले जाने वाले हैं। जिसमें पहला मैच न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (New Zealand vs Pakistan) के बीच सुबह साढ़े 10 बजे से खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। वहीं, दूसरा मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इन दोनों मैचों में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें टिकी हुई हैं।

पढ़ें :- एसएम कृष्णा के निधन पर अनिल कुंबले, बोले-बेंगलुरु को 'सिलिकॉन वैली' बनाने में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच करो या मरो का मैच

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में खेला जा रहा न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (New Zealand vs Pakistan) मैच सेमीफाइनल के क्वालीफिकेशन के नजरिए से बेहद अहम है। अगर पाकिस्तान इस मैच को जीतती है तो सेमीफाइनल के लिए उसकी उम्मीदें जिंदा रहेंगी, जबकि हारने पर पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा। दूसरी तरफ पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड को अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए यह मैच जीतना हर हाल में जरूरी है। लेकिन अगर न्यूजीलैंड हारती है तो उसकी मुश्किलें बढ़नी तय है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम मैच 

वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआती दो मैच हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जबर्दस्त वापसी की है, अगर उसे अपने आपको सेमीफाइनल की रेस में बनाए रखना है तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है। वहीं, दूसरी तरफ गत विश्वविजेता इंग्लैंड 6 में से 5 मैच हारकर सेमीफाइनल की रेस पहले ही बाहर हो चुका है।

पढ़ें :- Chinnaswamy Stadium: बेंगलुरु में बारिश भी हुई तो टेंशन की बात नहीं...चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेस्ट ड्रेनेज सिस्टम
Advertisement