World Cup Point Table: वर्ल्ड कप 2023 में भारत का विजयरथ लगातार आगे बढ़ रहा है। टीम ने अब तक खेले सभी तीनों मैचों में जीत हासिल की है। अहमदाबाद में शनिवार को खेले गए हाईवोल्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट रौंदा है। इसी के साथ भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गयी है। जबकि पाकिस्तान चौथे स्थान पर है और उसके नेट रन रेट में नुकसान हुआ है।
पढ़ें :- Rohit Sharma ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन खिलाड़ियों पर जताया पूरा भरोसा; जानें- चौथे टेस्ट में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI
पाकिस्तान से जीत के बाद वर्ल्ड कप पॉइंट टेबल का हाल
नंबर 1- भारत : मैच 3, जीत 3, हार 0, पॉइंट 6, नेट रन रेट +1.821
नंबर 2- न्यूजीलैंड: मैच 3, जीत 3, हार 0, पॉइंट 6 , नेट रन रेट +1.604
नंबर 3- दक्षिण अफ़्रीका: मैच 2, जीत 2, हार 0, पॉइंट 4, नेट रन रेट +2.360
पढ़ें :- बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी! चोटिल ट्रेविस हेड का खेलना मुश्किल
नंबर 4- पाकिस्तान: मैच 3, जीत 2, हार 1, पॉइंट 4, नेट रन रेट -0.137
नंबर 5- इंग्लैंड: मैच 2, जीत 1, हार 1, पॉइंट 2, नेट रन रेट +0.553
नंबर 6- बांग्लादेश: मैच 3, जीत 1, हार 2, पॉइंट 2, नेट रन रेट -0.699
नंबर 7- श्रीलंका: मैच 2, जीत 0, हार 2, पॉइंट 0, नेट रन रेट -1.161
नंबर 8- नीदरलैंड: मैच 2, जीत 0, हार 2, पॉइंट 0, नेट रन रेट -1.800
पढ़ें :- बुमराह के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने बनाया तगड़ा प्लान; चीफ सिलेक्टर ने खुद बताई टीम में बदलाव की वजह
नंबर 9- ऑस्ट्रेलिया: मैच 2, जीत 0, हार 2, पॉइंट 0, नेट रन रेट -1.846
नंबर 10– अफगानिस्तान: मैच 2, जीत 0, हार 2, पॉइंट 0, नेट रन रेट -1.907
अब तक के टॉप-5 विकेट लेने वाले गेंदबाज
नंबर 1- जसप्रित बुमराह (भारत): 3 मैचों में 8 विकेट, 11.62 की औसत
नंबर 2- मिशेल सैंटनर (न्यूजीलैंड): 3 मैचों में 8 विकेट, 15.88 की औसत
नंबर 3- मैट हेनरी (न्यूजीलैंड): 3 मैचों में 8 विकेट, 18.25 की औसत
पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच
नंबर 4- हसन अली (पाकिस्तान): 3 मैचों में 7 विकेट, 19.71 की औसत
नंबर 5- रवीन्द्र जड़ेजा (भारत): 3 मैचों में 5 विकेट, 20.80 की औसत
अब तक के टॉप-5 रन बनाने वाले बल्लेबाज
नंबर 1- मोहम्मद रिज़वान (पाकिस्तान), 3 पारियों में 248 रन
नंबर 2- डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड), 3 पारियों में 229 रन
नंबर 3- रोहित शर्मा (भारत), 3 पारियों में 217 रन
नंबर 4- क्विंटन डी कॉक (साउथ अफ्रीका), 2 पारियों में 209 रन
पढ़ें :- भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, गाबा टेस्ट के बाद लिया फैसला
नंबर 5- कुसल मेंडिस (श्रीलंका), 2 पारियों में 198 रन