Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. World Economic Forum : बीच भाषण में रुके मोदी, तो राहुल ने कसा तंज,बोले- इतना झूठ Teleprompter भी नहीं झेल पाया

World Economic Forum : बीच भाषण में रुके मोदी, तो राहुल ने कसा तंज,बोले- इतना झूठ Teleprompter भी नहीं झेल पाया

By संतोष सिंह 
Updated Date

World Economic Forum : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस एजेंडा समिट (Davos Agenda Summit) में हिस्सा लिया था। इस समिट में पीएम मोदी (PM Modi) के संबोधन की एक क्लिप को शेयर करते हुए कांग्रेस पार्टी ने उन पर बड़ा हमला बोला है। इसके साथ की पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी पीएम मोदी (PM Modi)  पर तंज कसा है।

पढ़ें :- शंभू बॉर्डर पर एक और किसान ने जहर खाकर की आत्महत्या, अस्पताल में तोड़ा दम

कांग्रेस ने लिखा, ‘टेलीप्रॉम्पटर पीएम: अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना’

पीएम मोदी भारत को निवेश के लिए शानदार जगह बताते हुए दुनिया भर के निवेशकों से देश में आने की अपील की थी। लेकिन आज पीएम नरेंद्र मोदी के इस भाषण से ज्यादा उनके बीच में रुक जाने की एक क्लिप की चर्चा हो रही है। बता दें कि पीएम मोदी भाषण के बीच में रुक जाते हैं और फिर वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम के आयोजकों से पूछते हैं कि क्या उन्हें उनकी आवाज आ रही है। इस पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के टेलीप्रॉम्पटर ने काम करना बंद कर दिया था। पीएम नरेंद्र मोदी के बीच भाषण में रुक जाने की क्लिप को शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा, ‘टेलीप्रॉम्पटर पीएम: अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना।’

कांग्रेस ने एक और ट्वीट में लिखा कि ‘हमें तो टेलीप्रॉम्प्टर ने लूटा, अपनों में कहां दम था।’ इसके साथ ही कांग्रेस ने हैशटैग टेलीप्रॉम्पटर पीएम का भी इस्तेमाल किया है। यही नहीं अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है, ‘इतना झूठ Teleprompter भी नहीं झेल पाया।’

पढ़ें :- Video- लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग का तांडव, कई हॉलीवुड हस्तियों के बंगले समेत 1000 घर जलकर खाक

हालांकि भाजपा ने कांग्रेस के इन आरोपों को गलत करार दिया है। दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा कि तकनीकी खामी World Economic Forum की तरफ से आई थी, जिसकी वजह से पीएम ने संबोधन रोका। कुछ ऐसे वीडियोज भी सामने आए हैं जिससे पता चला है कि खामी Teleprompter में नहीं आई थी, बल्कि मैनेजिंग टीम ने पीएम से रुककर यह पूछने को कहा था कि सबको उनकी आवाज आ रही है या नहीं।

लाइसेंस राज के लिए बदनाम रहा भारत अब आगे बढ़ चुका है : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को अपने कार्यकाल में किए गए 10 बड़े बदलाव (Economic Reforms) को गिनाया और कहा कि अब मुश्किल के दौर खत्म हो चुके हैं। प्रधानमंत्री ने आर्थिक सुधारों पर जोर देते हुए बताया कि लाइसेंस राज के लिए बदनाम रहा भारत अब आगे बढ़ चुका है।

Advertisement