WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग (WPL) की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है। पहल मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants) के बीच भिड़ंत हुई। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants) को 143 रन से रौंद दिया। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 207 रन बनाए।
पढ़ें :- PCB ने दो मैच बाद ही छीनी मोहम्मद रिजवान से टी20 टीम की कप्तानी! इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान
इसके जवाब में गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants) की टीम 64 रन पर सिमट गई। इसे संयोग ही कह सकते हैं कि 15 साल पहले यानी 2008 में जब आईपीएल का ओपनिंग मैच खेला गया था, तब भी मैच का नतीजा कुछ ऐसा ही रहा था। बता दें कि, 2008 में आईपीएल का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 222 रन बनाए थे। सौरव गांगुली 10 रन, रिकी पोंटिंग 20 रन और डेविड हसी 12 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं, ब्रैंडन मैकुलम 73 गेंदों में 158 रन और मोहम्मद हफीज पांच रन बनाकर नाबाद रहे थे। बैंगलोर की ओर से जहीर खान, एश्ले नोफ्के और जैक कैलिस को एक-एक विकेट मिला था। जवाब में बैंगलोर की पूरी टीम 15.1 ओवर में 82 रन पर सिमट गई थी।