Wrestlers Protest: भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों ने अपने मेडल गंगा में बहाने का एलान किया है। विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत अन्य पहलवान हरिद्वार पहुंच चुके हैं। ये खिलाड़ी कार्रवाई नहीं होने पर विरोध में गंगा नदी में मेडल बहाने पहुंचीं हैं। इस बीच किसान नेता नरेश टिकैत वहां पर पहुंचे हैं और पहलवानों से बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान वो पहलवानों को मनाने की कोशिश करेंगे।
पढ़ें :- Delhi News: चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा तोहफा, दिल्ली में बुजुर्गों को मिलेगी इतने रुपये पेंशन
राकेश टिकैत ने की अपील
किसान नेता ने पहलवानों के इस फैसले पर अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘यह मेडल देश और तिरंगे की शान है हमारा सभी पहलवानों से अनुरोध है कि ऐसा कदम मत उठाओ। आपने अपने खेल से देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है हमारा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जी से अनुरोध है कि मामले को संज्ञान में लेकर पहलवानों से जल्द बातचीत करें’।
पूरे देश की आंखों में आंसू : केजरीवाल
इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘पूरा देश स्तब्ध है। पूरे देश की आंखों में आंसू हैं। अब तो प्रधान मंत्री जी को अपना अहंकार छोड़ देना चाहिये’।