Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. WTC: इस कारण खराब हो सकता है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का मजा

WTC: इस कारण खराब हो सकता है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का मजा

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा पहली बार आयोजित टेस्ट क्रिकेट के विश्व कप यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है। शुक्रवार से भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस महामुकाबले को खेला जाना है। इंग्लैंड के साउथैम्पटन में 18 से 22 जून के बीच दोनों टीमें पहली बार इस खिताब को अपने नाम कर इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज करवाना चाहेगी।

पढ़ें :- बजरंग पूनिया का कड़ा जवाब, बोले- देश के प्रति बृज भूषण की मानसिकता हुई उजागर, मेडल विनेश का नहीं 140 करोड़ भारतीयों का था

कैसा रहने वाला है मौसम

फ्रांस में हवा के कम दवाब का क्षेत्र पैदा हुआ है जिसके शुक्रवार को उत्तर की तरफ बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। इसकी वजह से काफी जोरदार बारिश की संभावना बनी है इतना ही नहीं इसके साथ बिजली कड़केगी और उत्तर से दक्षिण इंग्लैंड की तरफ तेज हवाएं भी चलेंगी और साउथैम्पटन में पूरे दिन कुछ ऐसा ही मौसम रहने वाला है। शुक्रवार को 90 प्रतिशत बारिश की संभावना है तो वहीं शनिवार को 40 और रविवार को दोबारा से जमकर बारिश होने की उम्मीद की जा रही है अनुमान 80 फीसदी का है। सोमवार को बारिश का अनुमान 70 प्रतिशत तक का है।

 

Advertisement