नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है। इस मैच का आयोजन साउथैम्पटन में 18 से 22 जून के बीच किया जा रहा है।
पढ़ें :- Mohammed Shami इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मचाएंगे धमाल; चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद
इस मैच के दौरान कमेंट्री करने वाली टीम के 8 में से 5 सदस्यों ने एक टीम का साथ दिया जबकि दो दूसरी टीम के साथ नजर आए। इस मैच का आंखों देखा हाल सुनाने के लिए 8 दिग्गजों की टीम तैयार की गई है।
इसमें पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर, वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप, इंग्लिश दिग्गज माइकल आर्थटन, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के साथ न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल और क्रिग मैकमिलन हैं।
वहीं एक मात्र महिला कमेंटेटर इशा गुहा भी हैं। मौजूदा वक्त में क्रिकेट खेल रहे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी इस पैनल का हिस्सा हैं। इन आठ में से 5 दिग्गजों का मानना है कि भारतीय टीम इस खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब होगी वहीं दो ने न्यूजीलैंड को विजेता बताया।
पढ़ें :- Kho Kho World Cup 2025 Schedule: पहले खो-खो वर्ल्ड कप का शेड्यूल हुआ जारी; जानें- भारत की कब किससे होगी भिड़ंत