Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. ‘Yoddha’ New poster New poster: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ का नया पोस्टर जारी

‘Yoddha’ New poster New poster: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ का नया पोस्टर जारी

By आराधना शर्मा 
Updated Date

‘Yoddha’ New poster New poster : एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) को लेकर भी फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। उन्हें बॉलीवुड में करीब 10 साल हो गए हैं। वे अब तक कई शानदार भूमिकाएं निभाकर दर्शकों की वाहवाही लूट चुके हैं। पिछले महीने जनवरी में सिद्धार्थ ने OTT प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू किया।

पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक

सिद्धार्थ, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय के अभिनय से सजी वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ हिट रही। अब सिद्धार्थ फिल्म ‘योद्धा’ में धांसू रोल में नजर आएंगे।

आज रविवार (18 फरवरी) को सिद्धार्थ ने ‘योद्धा’ का एक नया पोस्टर शेयर किया। पोस्ट में सिद्धार्थ हाथ में बंदूक लिए लक्ष्य पर निशाना साध रहे हैं। सिद्धार्थ की आंखों में फाइट करने की भूख साफ दिखाई दे रही है, जिसे देख लोग रोमांचित हो गए। सिद्धार्थ ने कैप्शन में जानकारी दी कि 19 फरवरी के दिन 1 बजे मूवी का टीजर आउट हो जाएगा।


फिल्म की टैगलाइन ‘ब्रेस फॉर इम्पैक्ट’ भी ध्यान खींचती है। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर छा गया। ‘योद्धा’ में सिद्धार्थ के साथ दिशा पटानी और राशि खन्ना भी हैं। फिल्म का डायरेक्शन सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है। एक्शन से भरपूर यह फिल्म प्राइम वीडियो, धर्मा प्रोडक्शंस और मेंटर डिसिपल फिल्म्स ने बनाई है। प्रोडक्शन टीम में हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान शामिल हैं।

Advertisement