Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. होली बाद दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपश लेंगे योगी आदित्यनाथ, कल पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

होली बाद दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपश लेंगे योगी आदित्यनाथ, कल पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है। नई सरकार की गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) को अपना इस्तीफा सौंपा था। बताया जा रहा है कि, रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) दिल्ली जाएंगे।

पढ़ें :- 'मुझे स्मृति ईरानी पर तरस आती है क्योंकि वो अब राहुल के पीए से हारने वाली हैं,' संजय राउत ने कसा तंज

बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ वहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। इस बीच जानकारी मिली है कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होली के बाद तक टल सकता है। बताया जा रहा है कि होली के बाद ही शपथ ग्रहण होगा।

बता दें कि, यूपी में 10 मार्च को हुई वोटों की गिनती में भाजपा गठबंधन को 273 सीटें मिली हैं। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को इस्तीफा दे दिया था। मत परिणाम जारी होने के बाद योगी आदित्यनाथ की पीएम मोदी से यह पहली मुलाकात होगी।

Advertisement