Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Yogi cabinet meeting: योगी कैबिनेट की बैठक में इन 13 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

Yogi cabinet meeting: योगी कैबिनेट की बैठक में इन 13 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

By शिव मौर्या 
Updated Date

Yogi cabinet meeting: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में 14 प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए, जिसमें डाटा सेंटर संशोधन नीति, सेटलमेंट डीड समेत 13 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी है। डाटा सेंटर संशोधन नीति से अब डिजिटल में ज्यादा मौके मिल सकेंगे। युवाओं को इससे काफी फायदा होगा। सेटलमेंट डीड की रजिस्ट्री पर स्टांप शुल्क नहीं लगेगा। सेलटमेंट डीड के तहत पारिवारिक संबंधियों के नाम रजिस्ट्री करने पर नहीं लगेगा स्टांप शुल्क, खर्च करने होंगे सिर्फ 5 हजार रुपए ही लगेंगे।

पढ़ें :- One Nation, One Election: सीएम योगी बोले-यह निर्णय विकास और समृद्ध लोकतंत्र की सुनिश्चितता में 'मील का पत्थर' सिद्ध होगा

. जलशक्ति विभाग- जलजीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में पाइप पेयजल आपूर्ति योजना संचालन हेतु अनुरक्षण नीति 2024 को मंजूरी। जिन ग्राम में कार्य पूरा हो चुका है उसके रख रखाव मेंटिनेंस हेतु अनुरक्षण नीति लाई जा रही है।

. संस्कृति व पर्यटन विभाग- उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विभाग के पर्यटक आवास गृहों हेतु निजी प्रबंधन पर चल रहे आवास गृहों को 15+15 कुल 30 वर्ष के लीज पर दिए जाने के प्रस्ताव की स्वीकृति। घाटे में चल रहे या बंद हो चुके आवास गृहों हेतु प्रस्ताव।

. माध्यमिक शिक्षा विभाग- संस्कृत छात्रों के छात्रवृत्ति में बढोत्तरी के सम्बंध में प्रस्ताव को मंजूरी।

. उत्तरप्रदेश डाटा सेंटर नीति में संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी,डाटा सेंटर्स में ग्रिड द्वारा विद्युत नेटवर्क प्रदान करने के प्रस्ताव (संशोधन)को स्वीकृति।

पढ़ें :- यूपी एसटीएफ में तैनाती पर अखिलेश यादव ने खड़े किए सवाल, कहा-10 फीसदी वालों को 90 फीसदी तैनाती
Advertisement