Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. किसानों की उपेक्षा बंद करे योगी सरकार, फसल सुरक्षा पर घोषित धनराशि है ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ : मायावती

किसानों की उपेक्षा बंद करे योगी सरकार, फसल सुरक्षा पर घोषित धनराशि है ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ : मायावती

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati)  ने कहा कि किसान आबादी की बाहुलता वाले प्रदेश में योगी सरकार (Yogi Government) ने फसल सुरक्षा पर महज 38 करोड़ रुपये सालाना खर्च करने की घोषणा की है। इस धनराशि को ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ बताते हुए सरकार से विकट परिस्थतियों से जूझ रहे किसानों की हर स्तर पर मदद करने की मांग की है।

पढ़ें :- LS 3rd Phase Voting : आज तीसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान जारी; अमित शाह, डिंपल यादव, सिंधिया समेत कई दिग्गज मैदान में

मायावती (Mayawati) ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि अपनी उपज का लाभकारी मूल्य व गन्ना बकाया आदि नहीं मिल पाने से यूपी का किसान समाज पहले से ही काफी दुखी व परेशान है तथा कमजोर मानसून ने अब उनकी चिन्ताएं और भी बढ़ा दी है। किसानों को ऐसी विकट स्थिति से निकालने हेतु सरकार हर स्तर पर उनकी मदद तत्काल शुरू करे, बीएसपी की यह मांग।

पढ़ें :- CISCE Board Result 2024 : माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे पास, जानें 10वीं-12वीं में मिले कितने नंबर

मायावती (Mayawati)  ने कहा कि साथ ही, यूपी (UP)जैसे विशाल किसान समाज वाले प्रदेश में फसल सुरक्षा व भण्डारण आदि के लिए अगले पांच वर्षों में 192 करोड़ अर्थात प्रति वर्ष मात्र करीब 38 करोड़ रुपए खर्च करने की ताज़ा घोषणा क्या ऊंट के मुंह में ज़ीरा के बराबर नहीं लगती है? सरकार इनकी भी उपेक्षा करना बंद करे।

बता दें कि योगी सरकार (Yogi Government) ने हाल ही में फसल सुरक्षा एवं कृषि उपज के भंडारण में किसानों की मदद के लिये अगले पांच साल में 192 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करने की घोषणा की। विपक्षी दल इसे नाकाफी बताते हुए सरकार से बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

Advertisement