Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Yogi Government’s Big Action : चित्रकूट जेल की डिप्टी जेलर गिरफ्तार, लखनऊ की विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा

Yogi Government’s Big Action : चित्रकूट जेल की डिप्टी जेलर गिरफ्तार, लखनऊ की विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा

By संतोष सिंह 
Updated Date

चित्रकूट। यूपी की चित्रकूट जेल में मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और बहू निखत अंसारी की गुपचुप मुलाकात में योगी सरकार ने बड़ा ऐक्शन लिया है। चित्रकूट जेल की डिप्टी जेलर चंद्रकला को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि समाजवादी पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी और निखत की मुलाकात में चंद्रकला की मुख्य भूमिका कही जा रही है। चंद्रकला का नाम शुरुआती दौर में कहीं नहीं आया, बल्कि जब एसआईटी ने साक्ष्य संकलन किए तो उसकी मुख्य भूमिका सामने आई। जेल से ही डिप्टी जेलर की गिरफ्तारी के बाद उनको एंटी करप्शन कोर्ट लखनऊ में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में लखनऊ जेल भेजा गया है।

पढ़ें :- पत्नी से कहासुनी के बाद चौराहे पर पति ने काटा अपना गला,मचा हड़कंप,पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल,हालत गंभीर रेफर

एसपी बृंदा शुक्ला ने मंगलवार को इस मामले में चल रही छानबीन के संबंध में अब तक हुई प्रगति के बारे में मीडिया को बताया। 10 फरवरी को निखत बानो को जिला कारागार में विधायक अब्बास अंसारी से बिना इंट्री मुलाकात करने में गिरफ्तार किया गया था। उनके चालक नियाज अंसारी की भी गिरफ्तारी हुई थी। पूछताछ में सपा नेता फराज खान व जेल कैंटीन के कांट्रैक्टर नवनीत सचान की भूमिका सामने आने पर उनको गिरफ्तार किया गया था। यह सभी जेल भेजे जा चुके है।

बताया कि बीते दिनों 18 टीमों ने प्रदेश के भीतर व बाहर कई जगह दबिशें दी है। जहां पर काफी नगदी, दस्तावेज, चेक, वाहन आदि बरामद हुए है। एसपी ने बताया कि जेल अफसरों से भी इस मामले में पूछताछ की थी। जांच के दौरान साक्ष्य संकलन के आधार पर डिप्टी जेल चंद्रकला की मुलाकात कराने मुख्य भूमिका पाई गई है।

वह जेल के भीतर विधायक अब्बास तक सामग्री भी पहुंचाती रही हैं। जिस पर उनको जेल से सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार को एंटी करप्शन कोर्ट में डिप्टी जेलर को पेश करने के बाद लखनऊ जेल भेजा गया है।

बताया कि जेल के अन्य अफसरों के खिलाफ साक्ष्य एकत्र किए जा रहे है। मामले में विधायक अब्बास अंसारी, पत्नी निखत अंसारी, चालक नियाज के अलावा जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर, उप कारागार अधीक्षक सुशील कुमार, जेल के सिपाही जगमोहन व ड्यूटी पर मौजूद जेल के अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है

लगातार अब्बास से मिल रही थी पत्नी निखत

बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का विधायक बेटा अब्बास अंसारी 18 नवंबर से जिला कारागार रगौली में बंद था। अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी कई दिन से लगातार पति से जेल पहुंचकर चोरी-छिपे मुलाकात कर रही थी, उनकी मुलाकात जेल के जिम्मेदार अधिकारी करा रहे थे।

इसके अलावा निखत और ड्राइवर नियाज के साथ मिलकर अब्बास जेल से फरार होने की भी योजना बना रहा है। फोन करके लोगों को धमकाकर वसूली की बात भी पत्नी ने कबूली। पुलिस ने निकहत के पास से दो मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया है। ड्राइवर नियाज को भी पुलिस ने है।

Advertisement