सहारनपुर। यूपी निकाय चुनाव को धार देने सहारनपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष व माफिया पर करारा वार किया। इस दौरान योगी ने कहा कि यूपी में अब माफिया अतीत हो गए हैं। उन्होंने कहा कि ‘नो कर्फ्यू- नो दंगा, यूपी में सब चंगा’। रंगदारी न फिरौती, यूपी नहीं है अब किसी की बपौती। उन्होंने पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2017 से पहले सरकारों को दंगा कराने से फुर्सत नहीं थी, लेकिन आज उत्तर प्रदेश में कहीं कर्फ्यू नहीं लगता। अब तो कांवड़ यात्रा निकलती है। पहले नौजवानों पर झूठे मुकदमे होते थे। पहले शोहदों का आतंक रहता था और बेटियां घर से निकलने में डरती थी और आज उत्तर प्रदेश में भयमुक्त माहौल है।
पढ़ें :- Maha Kumbh 2025 : सीएम योगी ने महानायक अमिताभ बच्चन को बनाया ब्रांड एंबेसडर, महाकुंभ की महिमा का दुनिया में करेंगे बखान
सीएम योगी ने कहा कि अब यूपी में माफिया-अपराधी अतीत हो गए हैं, राज्य अब सुरक्षा-खुशहाली और रोजगार का प्रतीत बन रहा है. सीएम योगी ने कहा कि यूपी में माफिया अब अतीत हो गए हैं। माफिया के इलाज के लिए पुलिस पर्याप्त है। बेटियां पहले जब पढ़ने के लिए दूर जाने के लिए मजबूर रहती थीं। मां बाप के मन में चिंता रहती थी। लेकिन अब यूपी में भय मुक्त वातावरण है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा का बेहतरीन वातावरण देने का काम बीजेपी सरकार ने किया है। यह चुनाव डबल इंजन के साथ तीसरे इंजन को जोड़ने का चुनाव है।
योगी ने कहा कि नगर निकाय में महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष के साथ पार्षद भी बीजेपी का हो, इसके लिए वोट मांगने आया हूं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं सहारनपुर से चुनाव प्रचार की शुरुआत करने आया हूं। आदि शक्ति मां शाकुम्भरी देवी की धरा को नमन। सहारनपुर युवा, व्यापारी, उद्यमी, किसानों का जनपद है। मैं यहां बार बार आता हूं। मैंने सहारनपुर को नजदीक से देखा है, पहले बिजली नहीं आती थी। दंगे होते थे, कनेक्टिविटी नहीं थी। लखनऊ की दूसरी 8-10 घंटे लगते थे। आज सहारनपुर विकास की चमक से चमकता है, दिल्ली अब यहां से दूर नहीं है, देहरादून अब दूर नहीं है।
योगी ने कहा कि हमने जाति, मजहब या किसी का चेहरा देखे बिना सभी तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सहारनपुर विकास की एक नई आभा के साथ देश और दुनिया के सामने चमकता हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने सहारनपुर के लिए विकास योजनाओं को भी विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव डबल इंजन की सरकार के साथ तीसरे इंजन को जोड़ने के लिए हो रहा है जिसमें नगर निगमों के महापौर, पार्षद, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों और सभासदों को कमल निशान पर मत देकर चुनाव जिताना है और जब बहुमत का उनका बोर्ड बनेगा तो दिल्ली से जो पैसा आएगा उसका सदुपयोग होगा।
पढ़ें :- अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर लिखा, चुनाव आयोग वोटिंग कम करवाने की इस साज़िश को करे नाकाम