Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. सस्ता घर खरीदने का आपके पास है मौका : ये बैंक सस्ते घरों की करने जा रहा है नीलामी, चेक करें डिटेल

सस्ता घर खरीदने का आपके पास है मौका : ये बैंक सस्ते घरों की करने जा रहा है नीलामी, चेक करें डिटेल

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अगर आप इस बार दिवाली (Diwali) पर सस्ते घर (Cheap Home) की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है।  बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है। बता दें (PNB) प्रापर्टी की नीलामी करने जा रहा है।  जिसमें आपको सस्ते में घर (Residential Property) खरीदने का मौका मिल रहा है।

पढ़ें :- Indian Navy : भारतीय नौसेना का दम अरब सागर में फिर दिखा , 20 पाकिस्तानियों के लिए बनी देवदूत

बता दें ये ऑक्शन 28 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इसमें रेसिडेंशियल, कॉमर्शियल, इंडस्ट्रियल, एग्रीकल्चर प्रापर्टी (Residential, Commercial, Industrial, Agriculture Property) शामिल हैं। बता दें ये वो प्रापर्टी हैं जो डिफॉल्ट की लिस्ट में आ चुकी हैं। बता दें IBAPI (Indian Banks Auctions Mortgaged Properties Information) की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है।

जानिए कब होगी नीलामी?

PNB ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। बैंक ने ट्वीट में लिखा कि 28 अक्टूबर, 2021 को मेगा ई ऑक्शन किया जाएगा। इसमें आवासीय और वाणिज्यिक संपत्ति की ई नीलामी की जाएगी। आप यहां पर उचित मूल्य पर प्रापर्टी खरीद सकते हैं।

कहां करना होगा रजिस्ट्रेशन?

बैंक ऑफ बड़ौदा के मेगा ई ऑक्शन (Bank Of Baroda Mega E Auction) के लिए इच्छुक बिडर को e-Bkray पोर्टल https://ibapi.in/ पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस पोर्टल पर ‘बिडर्स रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

पढ़ें :- 'मेरे भाई 4000 KM पैदल चले... शहंशाह नरेंद्र मोदी जी महलों में रहते हैं,' शहजादा बोलने पर प्रियंका गांधी का पलटवार

KYC डाक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत

बिडर को जरूरी KYC डॉक्युमेंट अपलोड करने होंगे। KYC डॉक्युमेंट ई नीलामी सर्विस प्रोवाइडर (KYC Document E Auction Service Provider) द्वारा वेरिफाई किए जाएंगे। इसमें 2 कामकाजी दिनों का वक्त लग सकता है।

बैंक समय समय पर करता है नीलामी

बता दें जिन भी प्रापर्टी के मालिकों (Property Owners) ने उनका लोन नहीं चुकाया है। ये किसी कारणवश नहीं दे पाएं हैं। उन सभी लोगों की जमीन बैंकों के द्वारा अपने कब्जे में ले ली जाती हैं। बैंकों की ओर से समय समय पर इस तरह की प्रापर्टी की नीलामी (Property Auction) की जाती है। इस नीलामी में बैंक प्रापर्टी (Bank Property) बेचकर अपनी बकाया राशि वसूल करता है।

Advertisement