Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. बालों से डैंड्रफ हटाने का घरेलू अपाय आप भी जानकर रह जाएंगे हैरान

बालों से डैंड्रफ हटाने का घरेलू अपाय आप भी जानकर रह जाएंगे हैरान

By प्रिया सिंह 
Updated Date

डैंड्रफ बालों की एक ऐसी समस्या है, जिससे हर व्यक्ति परेशान रहता है। इसके कारण हमें कई प्रकार के बिमारियों से झेलना पड़ता है। यह चेहरे और पीठ के मुंहासों जैसी स्किन की परेशानी का कारण भी बन सकता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के इन घरेलू तरीकों को फॉले कर सकते हैं।

पढ़ें :- Ghee Benefits on Empty Stomach : रोज सुबह खाली पेट खाएं एक चम्मच घी, कई परेशानियां होगी छूमंतर

एलोवेरा जेल का उपयोग

वैसे तो एलोवेरा सारी चीजों के लिए उपयोग में आता है। इसको आप चेहरे पर भी लगा सकते हैं। डैंड्रफ  के कारण बालो में काफी खुजली हो जाती है। इसको शांत करने के लिए ताजा एलोवेरा जेल निकालें और अपने बालों को धोने से एक घंटे पहले इसे अपने स्कैल्प में मालिश करें।

एसेंशियल ऑयल से करें मालिश

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए शैम्पू में टी ट्री ऑयल की दो से तीन बूंदें मिलाएं और फिर एक झाग बनाएं। यह ऑयल डैंड्रफ के लिए बेहद ही गुढ़कारी होता है।

पढ़ें :- Pregnancy Risks Solution: प्रेगनेंसी में हो रही कोई दिक्कत या हैं पेट बीमारी से परेशान, बस ये एक चीज कई समस्या को करेगी दूर

हेयर एक्सफोलिएटर 

अपने शैम्पू में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं हेयर एक्सफोलिएटिंग स्क्रब के लिए, अच्छे से मिक्स करें और फिर इसका इस्तेमाल अपने स्कैल्प को एक्सफोलिएट करने के लिए करें। यह हफ्ते में 2 बार करें।

Advertisement