Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. 75 लोगों की बैठने वाली कार देखकर रह जाएँगे हैरान

75 लोगों की बैठने वाली कार देखकर रह जाएँगे हैरान

By प्रिया सिंह 
Updated Date

आज हम आप को एक ऐसे कार के बारें में बताएंगे जिसमें स्विमिंग पूल और गोल्फ कोर्स के साथ हेलीपैड भी दिया गया हो? ऐसी कार वास्तव में मौजूद है। जिसमें 75 लोग बाठ सकते है।

पढ़ें :- Bharat NCAP Test :  भारत एनकैप टेस्ट में पास हुई महिंद्रा की दो कार, मिल गई 5-Star रेटिंग

बता दें कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने घोषणा की है कि दुनिया की सबसे लंबी कार सफर के लिए फिर से तैयार है। 30.54 मीटर (100 फीट और 1.50 इंच) लंबी इस कार का नाम “द अमेरिकन ड्रीम” है, जिसने 1986 के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ डाला है।

बताया जा रहा है कि इसको 1986 में तैयार किया गया था। यह कार 60 फीट की है। इसमें 26 पहिये लगे है और साथ ही V8 इंजन दिया गया था।

जिसके बाद इसमें थोड़े बदलाव किया गया और इसको 30.5 मीटर की बनया गया। जो पहले से थोड़ी लंबी है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लेटेस्ट कार की तस्वीर पोस्ट की है। बता दें कि एक साधारण कार आमतौर पर 12 से 16 फीट लंबी होती है।

बता दें कि इस कार में करिब 75 लोग बैठ सकते हैं। इसमें सारी सुबिधाएं दी गई हैं। कार के अंदर रेफ्रिजरेटर, टेलीफोन और कई टेलीविजन सेट भी हैं। इस कार का इस्तेमाल कई फिल्मों में और किराये के लिए किया गया था। लेकिन महंगे रखरखाव और पार्किंग जैसी समस्या के चलते लोगों में इसकी पॉपुलैरिटी खत्म हो गई।

पढ़ें :- Honda CBR650R : होंडा CBR650R फिर करेगी भारतीय बाजार में एंट्री , जानें टेक्नालाजी और शानदार फीचर्स
Advertisement