Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. LIC Bima Sakhi Scheme: हर महीने मिलेंगे 7000 रुपये, महिलाओं के लिए खास है LIC की ये स्‍कीम, जानिए कैसे करें आवदन

LIC Bima Sakhi Scheme: हर महीने मिलेंगे 7000 रुपये, महिलाओं के लिए खास है LIC की ये स्‍कीम, जानिए कैसे करें आवदन

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

भारतीए जीवन बीमा [ LIC]  ने नया स्कीम जारी किया है। इसके तहत आपको हर महीने में 7000 रुपये मिलेगा। इसके लिए आपको अपने तरफ से एक भी रुपया नही देना होगा। बता दें कि ये स्कीम केवल महिलाओं के लिए है। इसका परपज है महिलाओं  को मंथली इन्कम देना और उन्हे सेल्फ डिपेंड बनाना। इस बीमा को दूर दराज के क्षेत्रों में पहुंचाना है।

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : पुतिन,बोले- 'भारत को जारी रहेगी फ्यूल सप्लाई', पीएम मोदी ने कहा- रूसी नागरिकों को मिलेगा फ्री ई-टूरिस्ट वीजा

जानिए क्या है LIC बीमा सखी योजना?

भारतीय जीवन बीमा निगम की यह योजना समर्पित महिला सशक्तिकरण की एक  कदम है। यह महिलाओं को LIC एजेंट बनने का मौका देती है. इस योजना के तहत ज्‍वाइंन कराने के साथ ही उन्‍हें ट्रेनिंग भी दिया जाएगा. ज्‍वाइंनिंग के बाद बाद, महिला एजेंट को हर महीने सैलरी के तौर पर पैसे दिए जाएंगे. एलआईसी की ओर से महिला समुदाय में बीमा को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

इतना कमा सकते हैं आप इस योजना के तहत

LIC बीमा सखी योजना के तहत महिला एजेंट को उनके परफॉर्मेंस के बेस्ड पर शुरुआती 3 सालों के दौरान मंथली वेतन  दी जाती है. पहले साल में 7000 रुपये प्रति महीने दिया जाता है ।

पढ़ें :- Indigo Crisis : DGCA का यू-टर्न, संकट से उबरने के लिए इंडिगो की सारी मांगें मानी, क्रू के 'साप्ताहिक विश्राम' से जुड़े निर्देश वापस

कौन से दस्‍तावेज जरूरी होंगे? 

1 – उम्र का दस्‍तावेज, जो सेल्‍फ अटेस्‍टेड होना आवश्‍यक है.

2 – एड्रेस प्रूफ की भी सेल्‍फअटेस्‍टेड कॉपी होनी चाहिए.

3 – शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की अटेस्टेड कॉपी चाहिए.

4 – आवेदन पत्र के साथ पासपोर्ट आकार की तस्वीर लगानी जरूरी है.

पढ़ें :- IndiGo Crisis : आपदा में अवसर, हवाई किराए ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पटना-मुंबई का टिकट 60 हजार के पार

किसे नहीं मिलेगा इसका लाभ?

अगर कोई  एलआईसी का एजेंट या कर्मचारी आदि है तो वह इस योजना के तहत अप्‍लाई नहीं कर सकता है. रिश्‍तेदारों में पति या पत्‍नी, बच्‍चे, माता-पिता, भाई-बहन और ससुराल वाले आवेदन करने के हकदार नहीं होंगे. रिटायर्ड निगम कर्मचारी और पूर्व एजेंट इस योजना के तहत पात्र नहीं हैं.

कौन कर सकता है अप्‍लाई?

आवेदन करने वाले की उम्र 18 साल होनी चाहिए, जबकि अधिकतम उम्र 70 साल है. आवेदक की डिग्री कम से कम 10वीं पास तक होनी आवश्‍यक है।

Advertisement