भारतीए जीवन बीमा [ LIC] ने नया स्कीम जारी किया है। इसके तहत आपको हर महीने में 7000 रुपये मिलेगा। इसके लिए आपको अपने तरफ से एक भी रुपया नही देना होगा। बता दें कि ये स्कीम केवल महिलाओं के लिए है। इसका परपज है महिलाओं को मंथली इन्कम देना और उन्हे सेल्फ डिपेंड बनाना। इस बीमा को दूर दराज के क्षेत्रों में पहुंचाना है।
पढ़ें :- Silver Price Crash : चांदी एक घंटे में 21 हजार रुपये टूटी, जानें रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद कीमतों में क्यूं आया भूचाल?
जानिए क्या है LIC बीमा सखी योजना?
भारतीय जीवन बीमा निगम की यह योजना समर्पित महिला सशक्तिकरण की एक कदम है। यह महिलाओं को LIC एजेंट बनने का मौका देती है. इस योजना के तहत ज्वाइंन कराने के साथ ही उन्हें ट्रेनिंग भी दिया जाएगा. ज्वाइंनिंग के बाद बाद, महिला एजेंट को हर महीने सैलरी के तौर पर पैसे दिए जाएंगे. एलआईसी की ओर से महिला समुदाय में बीमा को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए यह कदम उठाया गया है।
इतना कमा सकते हैं आप इस योजना के तहत
LIC बीमा सखी योजना के तहत महिला एजेंट को उनके परफॉर्मेंस के बेस्ड पर शुरुआती 3 सालों के दौरान मंथली वेतन दी जाती है. पहले साल में 7000 रुपये प्रति महीने दिया जाता है ।
पढ़ें :- Cough Syrup Case: अखिलेश, बोले-बिना किसी दबाव के असली गुनाहगारों को पकड़िए, प्रधान-नगरी वाराणसी का ये हाल तो बाक़ी सब समझ सकते हैं?
कौन से दस्तावेज जरूरी होंगे?
1 – उम्र का दस्तावेज, जो सेल्फ अटेस्टेड होना आवश्यक है.
2 – एड्रेस प्रूफ की भी सेल्फअटेस्टेड कॉपी होनी चाहिए.
3 – शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की अटेस्टेड कॉपी चाहिए.
4 – आवेदन पत्र के साथ पासपोर्ट आकार की तस्वीर लगानी जरूरी है.
पढ़ें :- बारामती में असीमित क्षमता है, जो एक असाधारण नेता और मेरे गुरु, शरदचंद्र पवार के विज़न से संभव हुआ: गौतम अदानी
किसे नहीं मिलेगा इसका लाभ?
अगर कोई एलआईसी का एजेंट या कर्मचारी आदि है तो वह इस योजना के तहत अप्लाई नहीं कर सकता है. रिश्तेदारों में पति या पत्नी, बच्चे, माता-पिता, भाई-बहन और ससुराल वाले आवेदन करने के हकदार नहीं होंगे. रिटायर्ड निगम कर्मचारी और पूर्व एजेंट इस योजना के तहत पात्र नहीं हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई?
आवेदन करने वाले की उम्र 18 साल होनी चाहिए, जबकि अधिकतम उम्र 70 साल है. आवेदक की डिग्री कम से कम 10वीं पास तक होनी आवश्यक है।