Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. महंगे गीजर की नहीं पड़ेगी जरूरत! सिर्फ 498 रुपये वाले डिवाइस से मिलेगा खौलता पानी

महंगे गीजर की नहीं पड़ेगी जरूरत! सिर्फ 498 रुपये वाले डिवाइस से मिलेगा खौलता पानी

By Abhimanyu 
Updated Date

Best Water Heater Immersion Rod: आज से दिसंबर महीने की शुरुआत हो गयी है, जिसके साथ ही आने वाले दिनों में उत्तर भारत में ठंड भी बढ़ने वाली है। ऐसे में लोगों को विंटर गैजेट्स की जरूरत होगी। इन गैजेट्स में सबसे आम गीजर है, जिसका इस्तेमाल लोग सुबह नहाने के लिए गर्म पानी के लिए करते हैं। हालांकि, गीजर की कीमत थोड़ी ज्यादा होने के कारण हर कोई इसे अफोर्ड नहीं कर पाता है। लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको एक सस्ते गैजेट के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप आसानी से नहाने के पानी को गर्म कर सकते हैं।

पढ़ें :- Airtel के मैनेजर कर रहे थे विदेश में बैठे साइबर अपराधियों की मदद; पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरअसल, गीजर की जगह वाटर हीटिंग रॉड्स काफी समय से इस्तेमाल किए जा रहे हैं, जोकि काफी सस्ते दामों में उपलब्ध होते हैं। अगर आप अकेले रहने वाले बैचलर्स और स्टूडेंस हैं तो ये आपके लिए भी काफी अच्छा ऑप्शन हैं। यह डिवाइस अमेजन पर 498 रुपये से लेकर 710 तक दाम में उपलब्ध है। ऐसे ही कुछ वाटर हीटिंग रॉड्स की लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें आप अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं-

1- Nova Water Heater 2000W: यह वाटर हीटिंग रॉड अभी अमेजन से 498 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी इसके एक शॉक प्रूफ इमर्शन रॉड होने का दावा करती है। साथ ही इस रॉड में रैपिड हीटिंग कॉइल टेक्नोलॉजी भी दी गई है। ये प्रोडक्ट भी ISI सर्टिफाइड है। एक साल की रिप्लेसमेंट वारंटी भी मिलेगी।

2- Bajaj Immersion 1500 Watts Water Heater Rod: 1500 Watts का यह वाटर हीटिंग रॉड अमेजन पर 599 रुपये में उपलब्ध है, जोकि एक ISI सर्टिफाइड गैजेट भी है। ये एक निकल प्लेटेड हीटिंग रॉड है, जोकि यूज करने के लिए काफी पोर्टेबल भी है। इस पर 2 साल की वारंटी ग्राहकों को मिलेगी।

3- Crompton IHL 251 1500-Watt Immersion Water Heater: इसे अमेजन से 710 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये IP68 प्रोटेक्शन के साथ आने वाले इस रॉड में हाई क्वालिटी वाटर हीटिंग एलिमेंट का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ 2 साल की वारंटी मिलेगी और ये भी ISI सर्टिफाइड है।

पढ़ें :- Best Smartphones Under ₹8000: रेडमी से लेकर मोटोरोला तक, ये हैं साल 2025 के आठ हजार रुपये से सस्ते फोन

4- Orient electric Arc Plus 1kw: इस इलेक्ट्रिक वाटर हीटिंग रॉड को अमेजन से 619 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। इस डिवाइस में हेवी कॉपर एलिमेंट दिया गया है। साथ ही 2 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी भी मिलती है। यह प्रोडक्ट ISI सर्टिफाइड है।

5- Bajaj Waterproof 1KW Immersion Heater Rod: अमेजन से निकेल प्लेटेड हीटिंग एलिमेंट वाले इस रॉड को 710 रुपये में खरीद सकते हैं। इस प्रोडक्ट के साथ 2 साल की वारंटी मिलेगी। सेफ्टी के लिए वाटरप्रूफ सील्ड टर्मिनल्स भी दिए गए हैं।

Advertisement