औरैया। यूपी (UP) के औरैया जिले (Auraiya District) एक हृदय विदारक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रहा है। औरैया जिले (Auraiya District) में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत कितनी बदतर है? इसका उदाहरण यहां सीएचसी (CHC) में देखने को मिला। पानी गर्म करने के लिए बाल्टी में डाली गई रॉड छू जाने से नवीन बस्ती पश्चिमी निवासी प्रबल प्रताप सिंह की पुत्री अंजलि (20) बेसुध हो गई है।
पढ़ें :- Video-यूपी में योग्यता नहीं बाबा कृपा पर मिलेगी नौकरी,राम भद्राचार्य ने जब मंच पर ही कर दी समीक्षा अधिकारी बनाने की सिफारिश!
इसके बाद उसे बेसुध हालत में सीएचसी (CHC) ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जो हुआ उसे सीएचसी परिसर (CHC Campus) में मौजूद लोग एक टक देखते रहे। शव ले जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला तो भाई ने शव बाइक पर रखा। दूसरी बहन पीछे बैठी।
#AkhileshYadav #YogiAdityanath #upnews #Samajwadiparty #Auraiyadistrict
वायरल वीडियो औरैया जिले के बिधूना स्थित सरकार अस्पताल के बाहर का बताया जा रहा है। जिसमें एक युवक बाइक पर अपनी बहन के शव को ले जा रहा है। उसने बहन के शव को एक कपड़े से अपने साथ बांधा हुआ है । pic.twitter.com/prNXEJWpRN— santosh singh (@SantoshGaharwar) November 8, 2023
पढ़ें :- Cyber Fraud : नंद गोपाल गुप्ता नंदी के अकाउंटेंट से 2 करोड़ 8 लाख रुपये की साइबर ठगी, मंत्री के बेटे का फोटो लगाकर किया ये मैसेज, जानें मामला
बीच में मृत बहन का शव भाई ने दुपट्टे से पीठ पर बांधा और घर के लिए रवाना हो गया। तकरीबन 15 मिनट तक हर किसी की निगाहें इस पूरे घटनाक्रम पर टिकी रहीं। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को बाबूराम मोहनलाल महाविद्यालय के पास नवीन बस्ती पश्चिमी में रहने वाली अंजलि नहाने के लिए पानी गर्म करने के लिए कमरे में गई।
जहां बाल्टी में इलेक्ट्रानिक रॉड डाल रखी थी। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गई। परिजन ने जब बाल्टी के पास अंजलि को पड़ा देखा तो वो उसे लेकर सीएचसी (CHC ) पहुंचे। जहां मौजूद चिकित्सक ने अंजलि को मृत घोषित कर दिया। युवती की मौत के बाद परिजन बिलख पड़े। डॉक्टर से बिना पोस्टमार्टम के शव घर ले जाने की बात कहकर बाहर निकले। अंजलि के भाई आयुष, पिता प्रबल व दूसरी बहन बाइक से थे। अंजलि की मौत ने इतना झकझोरा कि एंबुलेंस की ओर परिजन का ध्यान ही नहीं गया। किसी ने एंबुलेंस व्यवस्था होने को लेकर शायद ही ध्यान दिलाया हो। आयुष बाइक पर बैठा। दूसरी बहन पीछे बैठी।
बीच में पिता ने अंजलि का शव रखा। संतुलन न बिगड़े इसके लिए दुपट्टे से अंजलि का शव भाई आयुष ने पीठ पर बांध लिया। तकरीबन 15 से 20 मिनट तक यह सब सीएचसी परिसर (CHC Campus) में चलता रहा। हर किसी की निगाहें बाइक पर टिकी रहीं। इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक का कहना था कि शव ले जाने के लिए वाहन मांगा जाता तो जरूर दिया जाता। अगर कोई वाहन नहीं होता है तो वाहन 100 शैया अस्पताल से मंगाकर कर शव घर भेजा जाता है। बाइक पर शव ले जाने के संबंध में जानकारी नहीं है। अगर कोई ऐसा मामला है तो जो जानकारी की जाएगी।
सवाल यह है कि अस्पताल से शव को घर तक पहुंचाने के लिए वाहन मिले यह किसकी जिम्मेदारी है। इस समय जिले में सिर्फ दो शव वाहन हैं। इनमें से एक मेडिकल कॉलेज में रहता है, जबकि एक 50 बेड के अस्पताल में। इन्हें आने में कम से कम पौने दो घंटे का समय लगता है।
पढ़ें :- UP Jobs Scam : यूपी विधानसभा और विधान परिषद में 186 प्रशासनिक पदों पर हर 5 में से 1 नियुक्ति VVIP या नेता के रिश्तेदार की, HC ने बताया ‘चौंकाने वाला घोटाला’
सपा ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- ये बेहद शर्मनाक
औरैया के मामले को लेकर सपा ने भाजपा सरकार ( BJP Government) पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया पर लिखा गया है कि योगी सरकार (Yogi Government) में स्वास्थ्य सेवाओं का निकला जनाज़ा…बहन के शव को बाइक से घर ले गया भाई! औरैया के बिधूना में सीएचसी (CHC) के बाहर बाइक पर बहन के शव को पीठ पर बांधकर घर ले जाने की खबर बेहद दुखद एवं इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना है। विकास के बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा सरकार ( BJP Government) का प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) एक एम्बुलेंस का इंतजाम न कर सका।
योगी सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं का निकला जनाज़ा, बहन के शव को बाइक से घर ले गया भाई!
औरैया के बिधूना में सीएचसी के बाहर बाइक पर बहन के शव को पीठ पर बांधकर घर ले जाने की खबर बेहद दुखद एवं इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना है।
विकास के बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा सरकार का… pic.twitter.com/hzAco2UhlI
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 8, 2023
पढ़ें :- यूपी में अवैध निर्माण पर योगी सरकार सख्त, बगैर NOC कृषि भूमि पर नहीं बन सकेंगे आवासीय और व्यवसायिक अपार्टमेंट
डिप्टी सीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश
जनपद औरैया के सीएचसी (CHC) , बिधूना में शव को पीठ पर बांधकर बाइक से ले जाने संबंधी वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने सीएचसी अधीक्षक (CHC Superintendent) और उक्त प्रकरण से संबंधित डॉक्टरों को भविष्य के लिए एक-एक प्रतिकूल प्रवष्टि देकर तत्काल हटाए जाने के आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO), औरैया को दिए हैं।