Hair Care Tips: अक्सर लड़कियां दूसरी लड़कियों के खूबसूरत घने और चमकते बालों को देखकर जलती है या फिर उनके मुंह से निकल ही आता है काश इतने खूबसूरत बाल मेरे होते………..तो अब से आपको दूसरे के खूबसूरत बालों को देखकर जलने की जरुरत नहीं है।
पढ़ें :- बेकार समझ कर फेंक देती है जो पानी, इससे बाल धोने पर बालोंं में आ सकती है नई जान और चमक
जब आप सोकर उठती है तो आपरके बाल रुखे, बिखरे और खड़े हुए नजर आते है तो आज हम आपके लिए कुछ खास टिप्स लेकर आएं है जिन्हें फॉलो करके आप अपने बालों को खूबसूरत चमकदार बना सकती है।
फ्रिजी और रुखे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप रेशम या साटन के पिलो कवर्स का यूज करें। सूती कपड़े से बने पिलो कवर्स पर बाल अधिक रगड़ खाते है। जिसकी वजह से बाल अधिक उलझते है। फिर रुखे और बेजान नजर आने लगते है। ऐसे में आप रेशमी या साटन के कपड़े से बने पिलो कवर्स का इस्तेमाल कर अपने बालों की चमक को बरकरार रख सकती है।
कई महिलाएं शाम के समय बालों को धूलती है और फिर गीले बालों में ही सो जाती है। इस वजह से भी अगले दिन बाल फ्रिजी दिखने लगते है। गीले बालों में डैमेज होने का खतरा अधिक रहता है। इसके अलावा गीले बालों में फंगल इंन्फेक्शन होने का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में सोने से पहले आप अपने बालों को अच्छी तरह से सूखा कर ही सोएं।
अगर आप अपने बालों को सूखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती है तो ये बालों को डैमेज करता है। जबकि तौलिए का इस्तेमाल करने से बालों की प्राकृतिक नमी छीन लेता है। इससे छुटकारा पाने के लिए कॉटन टी शर्ट या फिर माइक्रोफाइबर तौलिए का इस्तेमाल करें।
पढ़ें :- Make chemical free shampoo at home: मार्केट के केमिकल वाले शैंपू इस्तेमाल करना नहीं चाहते तो घर में ऐसे बनाएं होममेड शैंपू
इससे आपके बालों में फ्रिजीनेस नहीं होगी। आज कल लड़कियां में बालों को खुले रखने का ट्रेंड है। ऐसे में सुबह उठने के बाद बाल फ्रिजी और रुखे दिखने लगते है। ऐसे में आप सोते समय हेयर रैप का इस्तेमाल करें। हेयर रैप पहनकर सोने से बाल उलझते नहीं है और बालों में नमी बची रहती थी। रात में सोने से पहले हेयर मास्क लगाएं। इससे सुबह उठने के बाद बाल हाइड्रेट और सॉफ्ट रहेंगे।