पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: बृजमनगंज थाना अंर्तगत गुरूवार की रात लगभग नौ बजे मिश्रौलिया खास में एक युवक को धारदार हथियार से कुछ लोगों ने मार कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया।जिसकी ईलाज के दौरान आधे घंटे बाद मृत्यु हो गई। घटना के बाद मिश्रौलिया खास चौराहा पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।इस मामले में पुलिस ने प्रधान पुत्र सहित सात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या
इस मामले में मिश्रौलिया ग्राम पंचायत के टोला खास निवासी अजीत अंडे की दुकान पर गुरूवार की रात अंडा खाने गया। इसी दौरान दुकान पर ही कुछ लोगो से कहा सुनी हो गई। बात बढ़ते- बढ़ते लड़ाई झगड़ा तक पहुंच गई । उसी में से एक युवक ने धारदार चाकू से उसके गले और पेट में वार कर दिया। लोगों ने बीच- बचाव कर उसे छुड़ाया। लहूलुहान स्थिति को देख हमलावर अजीत को छोड़ फरार हो गए। सूचना पाकर पहुंचे पुलिस ने उसे उसके भाई सतीश व मां सुशीला देवी के साथ उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज ले आए। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया।जहां उसकी मौत हो गई।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।थानाध्यक्ष बृजमनगंज श्याम सुंदर तिवारी ने बताया की घटना मे सात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।प्रथम दृष्टया जमीनी विवाद की लग रही है।घटना संज्ञान में आते ही कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए मिश्रौलिया में पुलिस बल की तैनाती कर हमलावरों की तलाश की जा रही है। कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस कर्मियों को दिए।
इस दौरान हत्या की घटना सुन भीम आर्मी के लोग सूरज नायक व कान्हाजी के नेतृत्व में मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को आश्वासन दिया.