नई दिल्ली। जिम्बाब्वे दौरे पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे सीरीज जीतने के बाद पहले टी20 मैच में उसने मेजबान टीम को आसानी से हरा दिया। अब दूसरे टी20 में तो पाकिस्तानी गेंदबाजी के आगे जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने ऐसा सरेंडर किया कि दमदार शुरुआत के बाद अचानक 20 रन के अंदर पूरी टीम आउट हो गई। पाकिस्तान के युवा स्पिनर सूफियान मुकीम की गेंदों का ऐसा कहर बरपा कि पूरी टीम सिर्फ 57 रन पर ढेर हो गई। इस तरह ये टी20 इंटरनेशनल में जिम्बाब्वे का सबसे छोटा स्कोर भी साबित हुआ।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
बुलावायो में मंगलवार 3 दिसंबर को खेले गए सीरीज के इस दूसरे मैच में मेजबान जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग की। पहले मैच की हार के बावजूद सिकंदर रजा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलावन नहीं किया था। वहीं पाकिस्तान ने भी मैच जिताऊ खिलाड़ियों पर ही भरोसा बनाए रखा। पाकिस्तान का भरोसा तो सही साबित हुआ, लेकिन जिम्बाब्वे को फिर निराशा मिली और इस बार निराशा से ज्यादा शर्मिंदगी उठानी पड़ गई।