19th East Asia Summit: पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी 11 अक्टूबर को दो दिवसीय लाओस यात्रा के दूसरे दिन वियनतियाने में आयोजित 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे को उठाते हुए इसके खिलाफ आपसी सहयोग की अपील की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने पश्चिम एशिया और रूस-यूक्रेन के बीच तनाव की स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान युद्ध के मैदान से नहीं आ सकता।
पढ़ें :- कांग्रेस बाबा साहेब से ग़लत बर्ताव करती थी तो क्या आप भी करोगे...देश के प्रधानमंत्री का ये कैसा स्पष्टीकरण: केजरीवाल
वियनतियाने में पीएम मोदी ने कहा, “सबसे पहले, मैं “टाइफून यागी” से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। इस कठिन समय में हमने ऑपरेशन सद्भाव के माध्यम से मानवीय सहायता प्रदान की है।” उन्होंने कहा, “भारत ने हमेशा आसियान एकता और केंद्रीयता का समर्थन किया है। आसियान भारत के इंडो-पैसिफिक दृष्टिकोण और क्वाड सहयोग के केंद्र में भी है। भारत की “इंडो-पैसिफिक महासागरीय पहल” और “इंडो-पैसिफिक पर आसियान आउटलुक” के बीच गहरी समानताएं हैं। एक स्वतंत्र, खुला, समावेशी, समृद्ध और नियम-आधारित इंडो-पैसिफिक पूरे क्षेत्र की शांति और प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है। दक्षिण चीन सागर की शांति, सुरक्षा और स्थिरता पूरे हिंद-प्रशांत क्षेत्र के हित में है।”
19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने म्यांमार में मौजूद स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “हम म्यांमार की स्थिति पर आसियान दृष्टिकोण का समर्थन करते हैं। हम पांच सूत्रीय सहमति का भी समर्थन करते हैं। साथ ही, हमारा मानना है कि मानवीय सहायता बनाए रखना महत्वपूर्ण है। और लोकतंत्र की बहाली के लिए उचित कदम भी उठाए जाने चाहिए। हमारा मानना है कि इसके लिए म्यांमार को शामिल किया जाना चाहिए, वह अलग-थलग नहीं है। एक पड़ोसी देश के तौर पर भारत अपनी जिम्मेदारी निभाता रहेगा।”
पीएम मोदी ने आगे कहा, “दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में चल रहे संघर्षों का सबसे ज्यादा नकारात्मक असर ग्लोबल साउथ के देशों पर पड़ रहा है। हर कोई चाहता है कि चाहे यूरेशिया हो या पश्चिम एशिया, जल्द से जल्द शांति और स्थिरता बहाल हो। मैं बुद्ध की भूमि से आता हूं और मैंने बार-बार कहा है कि यह युद्ध का युग नहीं है। समस्याओं का समाधान युद्ध के मैदान से नहीं आ सकता. संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का सम्मान करना आवश्यक है। मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए संवाद और कूटनीति को प्राथमिकता देनी होगी। विश्वबंधु के दायित्व को निभाते हुए भारत इस दिशा में हरसंभव योगदान देता रहेगा।”
इस दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा, “आतंकवाद वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए भी एक गंभीर चुनौती है। इसका सामना करने के लिए मानवता में विश्वास करने वाली ताकतों को मिलकर काम करना होगा। वहीं, साइबर, समुद्री और अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी आपसी सहयोग को मजबूत करना होगा।”