Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Indian मार्केट में लॉन्च हुई धमाकेदार फीचर्स के साथ 2 नई कार, जाने कीमत

Indian मार्केट में लॉन्च हुई धमाकेदार फीचर्स के साथ 2 नई कार, जाने कीमत

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: देश में सस्ती कारों की भारी मांग देखने के लिए मिल रही है, क्योंकि इन्हें खरीदने वाले अधिकतर ग्राहक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं, जिन्हें अपनी डेली की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक कार की जरुरत होती है.

पढ़ें :- Kia India Exports : किआ इंडिया ने 1 लाख CKD यूनिट्स का किया निर्यात , विस्तार पर ध्यान केंद्रित किया

आपको बता दें, साथ ही इन कारों की मेंटेनेंस कॉस्ट कम होने के साथ माइलेज भी शानदार भी दिया जा रहा है, जो लोगों का कार से चलने का खर्च भी बहुत कम कर देती हैं. इन कारों को आमतौर पर एंट्री लेवल की हैचबैक कार के नाम से भी पहचाना जाता है.

यदि आप भी किसी ऐसी ही गाड़ी की तलाश में हैं, इसका मूल्य बहुत कम हो और माइलेज भी बढ़िया मिले तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी ही कारों के बारे में, तो चलिए देखते हैं इन कारों की पूरी लिस्ट.

मारूति ईको

पढ़ें :- Royal Enfield Goan Classic 350 : रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 बाइक  लांच , जानें कीमत और खासियत

यह देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार है, इसमें 5 सीटर का भी विकल्प भी दिया जा रहा है. जिसके 5 सीटर वर्जन और 7 सीटर वर्जन का मूल्य क्रमशः 4.63 लाख रुपये और 4.92 लाख रुपये है. इस कार में एक 1.2 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन  भी दिया जा रहा है, जो 73PS पावर और 98 Nm टॉर्क जेनरेट करने का काम करता है.

जिसमे डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स मिलते हैं. सीएनजी पर यह कार 20km/kg का माइलेज भी प्रदान कर रही है.

 

 

मारूति ऑल्टो 800 और ऑल्टो K10

पढ़ें :- Maruti Suzuki reduced prices : मारुति सुजुकी की इन दो SUV की कीमत गिरी, करें लाखों की बचत

मारूति बाजार में ऑल्टो नाम से 2 कारों की बिक्री भी कर रही है, इसमें एक ऑल्टो 800 और दूसरा ऑल्टो के10 है. ऑल्टो के10 अधिक आधुनिक है, और जिसमे अधिक फीचर्स भी दिए जा रहे है. साथ ही इसका इंजन भी बहुत पॉवरफुल है.

लेकिन यह कार ऑल्टो 800 से थोड़ी महंगी है. ऑल्टो 800 और ऑल्टो के 10 की शुरूआती एक्स शोरूम मूल्य क्रमशः 3.39 लाख रुपये और 3.99 लाख रुपये है. दोनों ही कारें सीएनजी के विकल्प में पेश की जा रही है. दोनों ही कारें सीएनजी पर 30km/kg से ज्यादा का माइलेज देती हैं.

Advertisement