2025 Triumph Scrambler 400X : ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने अपडेटेड 2025 स्क्रैम्बलर 400X लॉन्च किया है, जिसमें लावा रेड सैटिन नामक एक नया रंग विकल्प शामिल है। नये अपडेट के साथ इसकी कीमत में 758 रुपये की मामूली बढ़ोतरी भी हुई है, जिससे इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत 2.67 लाख रुपये हो गई है। लावा रेड सैटिन शेड की शुरूआत पुराने रेड वेरिएंट की जगह लेती है। ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X का मुकाबला रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450, केटीएम 390 एडवेंचर एक्स और एडवेंचर सेगमेंट की अन्य बाइक्स से है।
पढ़ें :- Scorpio N facelift features : स्कॉर्पियो N के प्रीमियम अवतार में मिलेंगे जबरदस्त अपग्रेडेड फीचर , जानें कॉस्मेटिक बदलाव और न्यू लुक
डिस्क ब्रेक
इसमें राइड-बाय-वायर, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, इम्मोबिलाइजर, बड़ा एनालॉग स्पीडोमीटर है, जिसके बगल में छोटी LCD स्क्रीन दी गई है। दोपहिया वाहन में स्विचेबल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
इंजन
2025 स्क्रैम्बलर 400X में पहले के समान 398cc, लिक्विड-कूल्ड, DOHC 4V, सिंगल-सिलेंडर TR सीरीज इंजन लगा हुआ है। यह 40bhp की पावर और 37Nm का टॉर्क देने में सक्षम है।
6-स्पीड गियर
इस दोपहिया वाहन में ट्रांसमिशन के लिए इसे स्लिपर क्लच और 6-स्पीड गियर से जोड़ा गया है।
नई ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440, होंडा CB350 RS, येज्दी स्क्रैम्बलर को टक्कर देती है।