Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. 2036 का ओलंपिक भारत में होगा आयोजित! स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी ने दिया संकेत

2036 का ओलंपिक भारत में होगा आयोजित! स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी ने दिया संकेत

By Abhimanyu 
Updated Date

Olympic Games 2036: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने एक सिल्वर और पांच ब्रांज समेत कुल छह मेडल अपने नाम किए हैं। इस दौरान कई इवेंट्स में भारतीय एथलीट मेडल के बिलकुल करीब पहुंचे, लेकिन वह सफलता से कुछ कदम दूर रह गए। हालांकि, फैंस को 2028 लॉस एंजेलिस में भारतीय एथलीटों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 78वें स्वतंत्रता दिवस (78th Independence Day) पर ओलंपिक गेम्स 2036 के आयोजन को लेकर बड़ी बात कही है।

पढ़ें :- क्वीन एलिजाबेथ के बाद PM मोदी को नाइजीरिया में मिला सबसे बड़ा सम्मान; 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर' से गया नवाजा

प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को लाल किले की प्राचीर (Ramparts of Red Fort) पर ध्वजारोहण (Flag Hoisting) के बाद कहा, ‘हम चाहते हैं कि भारत का स्टैंडर्ड, दुनिया का स्टैंडर्ड बने। हम डिजाइन इन इंडिया, डिजाइन फॉर वर्ल्ड की दिशा में काम कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि जो जी-20 का कोई देश नहीं कर सका, वह हिंदुस्तान की जनता ने करके दिखाया है। पेरिस में जो रिन्यूएबल एनर्जी (Renewable Energy) का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया था, उसको समय से पहले हासिल करने वाला कोई देश है तो एकमात्र हमारा हिंदुस्तान है।’

2036 के ओलंपिक खेलों को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि G-20 की बैठकें पूरे देश में हुईं, अलग-अलग शहरों में हुईं। इससे साबित होता है कि भारत में बड़े से बड़े आयोजन की क्षमता है। 2036 के ओलंपिक खेल भारत में हों, हम इसके लिए तैयारी कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने पेरिस ओलंपिक के मेडल विजेताओं को बधाई दी और पैरालंपिक के लिए तैयारी कर रहे भारतीय एथलीट्स को शुभकामनाएं दीं।

Advertisement