Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. चीन के शियान शहर के बाजार में गैस विस्फोट से 25 की मौत

चीन के शियान शहर के बाजार में गैस विस्फोट से 25 की मौत

By संतोष सिंह 
Updated Date

बीजिंग। मध्य चीन के एक बाजार में गैस पाइपलाइन में एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में मरने वालों की संख्या 25 हो गई है। इस मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। यह विस्फोट रविवार सुबह हुबेई प्रांत के शियान शहर के बाजार में हुआ। उस वक्त लोग वहां खरीदारी कर रहे थे।

पढ़ें :- CISCE Board Result 2024 : माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे पास, जानें 10वीं-12वीं में मिले कितने नंबर

बचावकर्ताओं को ईंटों तथा कंक्रीट के मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में घटना की जांच के लिए जांच दल बनाने की घोषणा की थी।

विस्फोट 1990 के दशक की शुरुआत में बनी दो मंजिला इमारत में हुआ, जिसमें फार्मेसी, रेस्तरां और अन्य व्यवसाय थे। विस्फोट स्थल से 900 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। सरकारी मीडिया के अनुसार चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए एक व्यापक जांच का आदेश दिया। यह विस्फोट 2013 में क्विंगदाओ गैस लीक के कारण हुए विस्फोट की तरह ही था जिसमें 55 लोग मारे गए थे।

अरब ने पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह में 10 अरब डॉलर की तेल रिफाइनरी नहीं बनाने का फैसला किया है। ग्वादर बंदरगाह के बजाय, सऊदी अरब कराची में तेल रिफाइनरी।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने अशोक गहलोत को अमेठी और भूपेश बघेल को रायबरेली का नियुक्त किया पर्यवेक्षक
Advertisement