Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आचार संहिता मामले में आजमगढ़ के सांसद धर्मेन्द्र यादव समेत 29 लोग बरी, MP/MLA Court ने दी बड़ी राहत

आचार संहिता मामले में आजमगढ़ के सांसद धर्मेन्द्र यादव समेत 29 लोग बरी, MP/MLA Court ने दी बड़ी राहत

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। एमपी एमएलए कोर्ट (MP/MLA Court) ने शुक्रवार को आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव समेत सभी 29 लोगों को कोर्ट से बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने सांसद समेत सभी 29 लोगों को आचार संहिता के उल्लंघन मामले (Code of Conduct Case) में बरी कर दिया है। सिविल जज सीनियर डिजीवन लीलू सिंह (Civil Judge Senior Division Leelu Singh) की कोर्ट में आजमगढ़ के सपा सांसद धर्मेंद्र यादव (Azamgarh SP MP Dharmendra Yadav) समेत 29 लोगों के खिलाफ चुनाव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन (Model Code of Conduct) का मामला चल रहा था। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान सदर एसडीएम सुखलाल प्रसाद वर्मा (Sadar SDM Sukhlal Prasad Verma) ने आचार संहिता के उल्लंघन (Code of Conduct Case)  का मामला दर्ज कराया था। मामला सिविल जज सीनियर डिजीवन लीलू सिंह (Civil Judge Senior Division Leelu Singh) की एमपी एमएलए कोर्ट (MP/MLA Court)  में विचाराधीन था। मुकदमे में आरोप था कि चुनाव के समय शहर के एक लॉन में शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को बुलाया गया था और प्रलोभन देकर मत हासिल करने का प्रयास किया जा रहा था।

पढ़ें :- पूर्व सांसद जयाप्रदा को बड़ी राहत, आचार संहिता उल्लंघन के एक और मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने किया बरी

पुलिस ने इसी आरोप के तहत धर्मेंद्र यादव समेत 29 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। आरोप संशोधन होने के बाद पत्रावली बहस में लग गई थी। इसमें अभियोजन पक्ष ने अपनी बहस पूरी कर दी थी। शुक्रवार को बचाव पक्ष ने बहस की जिसे सुनने के बाद न्यायाधीश ने सांसद धर्मेंद्र यादव (MP Dharmendra Yadav) समेत सभी को निर्दोष करार देते हुए बरी करने का आदेश दिया। इस मुकदमे की पैरवी पूर्व शासकीय अधिवक्ता जगत सिंह यादव ने की।

प्रत्याशी से लेकर धर्मेंद्र यादव तक थे नामजद

यूपी विधानसभा चुनाव 2022  (UP Assembly Elections 2022) के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर रहे बदायूं सदर के एसडीएम सुखलाल प्रसाद वर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमे में पुलिस ने बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, सपा नेता व पूर्व प्रत्याशी रईस अहमद, फखरे अहमद शोबी, रंजीत यादव, सतेंद्र पाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, शैलेंद्र कुमार राजपूत, जितेंद्र शर्मा, आनंद मौर्य, आनंद मौर्य, फिरोज, चरण सिंह सागर, ऐल्का सिंह यादव, रामवीर सिंह, मुनेंद्र पाल सिंह, विनोद राठौर, दिनेश चौधरी, अवनीत सक्सेना, फूलमती बानो, राजीव कुमार सिंह, सतीश चंद्र, रवेंद्र यादव, मनोज कश्यप, अनेक पाल यादव, राम बलराम, ब्रजलाल शाक्य, बाबू सिंह, सुनील यादव, अजमत अली को नामजद किया गया था। इन सभी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन, महामारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा लगाई गई थी।

पढ़ें :- सीतापुर जेल में बंद आजम खान को बड़ी राहत, एमपी-एमएलए कोर्ट ने किया बरी
Advertisement