Haldwani Violence : पिछले दिनों हल्द्वानी में हुई हिंसा में शामिल दंगाई की धरपकड़ के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसके साथ लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है। इस बीच, हल्द्वानी पुलिस की कार्रवाई के डर से लोग बनभूलपुरा (Banbhulpura) से पलायन कर रहे हैं। अब तक करीब 300 परिवार घर में ताला लगाकर यूपी जा चुके हैं। यह सिलसिला रविवार को जारी रहा, यहां तक कि साधन न मिलने पर लोग पैदल ही घरों से निकल गए। जिसके बाद लालकुआं पहुंचकर सभी ट्रेन से बरेली के लिए रवाना हुए।
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अरुंधति रॉय की किताब ‘मदर मैरी कम्स टू मी’ पर बैन लगाने की अर्जी खारिज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले गुरूवार को बनभूलपुरा (Banbhulpura) में हुई हिंसा के मामले में पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस ने पूछताछ के लिए इलाके से कई लोगों को हिरासत में लिया था। आरोप है कि पुलिस ने इस दौरान हल्का बल प्रयोग भी किया। वहीं, कई दिनों तक कर्फ्यू रहने की आशंका को देखते हुए और पुलिस से डरकर लोग अपने घरों में ताला लगाकर पलायन कर रहे हैं। साधन न मिलने के कारण लोग 15 किलोमीटर पैदल चलकर लालकुआं पहुंचे। यहां से वे बरेली की ट्रेन पकड़कर यूपी के अलग-अलग शहरों को निकल गए।
बताया जा रहा है कि हिंसा के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए 25 दंगाइयों के खिलाफ दंगा करने, डकैती करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, जान से मारने सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा (SSP Prahlad Narayan Meena) ने बताया कि उपद्रवियों के खिलाफ तीन केस दर्ज किए गए थे। इसमें से नामजद और 5000 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
एसएसपी ने आगे कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी और अन्य साक्ष्यों की मदद से एक नामजद और 11 अज्ञात लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। लगातार दबिशें दी जा रही हैं। जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।