Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बॉर्डर पर 43 बोरी चाइनीज लहसुन बरामद,कैरियर फरार

बॉर्डर पर 43 बोरी चाइनीज लहसुन बरामद,कैरियर फरार

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ निचलौल/ठूठीबारी/महराजगंज::निचलौल थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे रेंगहिया में पुलिस और 22वीं बटालियन के एसएसबी जवानों की संयुक्त कार्रवाई में 43 बोरी चाइनीज लहसुन और नौ साईकिल बरामद हुई है। वही सुरक्षा एजेंसियों को देखकर कैरियर नेपाल भाग निकले। संयुक्त टीम ने तस्करी की लहसुन और साईकिल को कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया गया। सूत्रों की माने तो इन दिनों तस्करों और विभाग के साठगांठ से शीतलापुर और बहुआर चौकी क्षेत्र के रास्ते व्यापक पैमाने पर अवैध तस्करी जैसे धंधे को अंजाम दिया जा रहा है।

पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी

मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की विश्वसनीय सूचना के आधार पर क्षेत्र रेंगहिया गांव के समीप घेराबंदी करके 43 बोरी चाइनीज लहसुन कुल 860 किलोग्राम व नौ साईकिल को बरामद किया है। वही मौके का फायदा उठाकर सक्रिय तस्करों के कैरियरो ने सामान छोडकर नेपाल भागने सफल रहे। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के सक्रिय तस्करों के कैरियरों द्वारा साईकिल पर चाइनीज लहसुन लादकर नेपाल राष्ट्र से अवैध तस्करी के जरिए भारतीय सीमा क्षेत्र में लाया जा रहा था। संयुक्त टीम की कार्रवाई में बरामद चाइनीज लहसुन और साइकिल को कब्जे में लेकर कस्टम कार्यालय निचलौल को सुपुर्द कर दिया गया।

इस दौरान चौकी प्रभारी शीतलापुर ओमप्रकाश गुप्ता, हेड कांस्टेबल पंकज चौहान,अभिलेश कुमार, जितेन्द्र यादव एसएसबी के उपनिरीक्षक अमिताभ साहा, हेड कांस्टेबल ईश्वर, अमरनाथ, मुकेश कुमार, देवासुर मीना आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट -आदित्य पटवा 

पढ़ें :- सपा की पुनर्मतदान की मांग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में खिल चुका है कमल : केशव मौर्य
Advertisement