हापुड़। यूपी (UP) के हापुड़ जिले (Hapur District) से घर वापसी की एक बड़ी खबर सामने आई है। चार साल तक संघर्ष और उलझन के बाद 45 परिवारों ने इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म (Sanatan Dharma) अपनाया लिया है। इन परिवारों के मुखिया सलमान खान (Salman Khan) ने इस बदलाव के बाद अपना नाम बदलकर संसार सिंह (Sansar Singh) रख लिया है।
पढ़ें :- प्रतीक यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा एक और पोस्ट, अर्पणा यादव पर लगाए मां-बाप और भाई से रिश्ते तोड़वाने का आरोप
दादा की अंतिम इच्छा की पूरी
संसार सिंह (Sansar Singh) के परिवार ने इस्लाम छोड़ने की प्रक्रिया अपने दादा की अंतिम इच्छा को पूरा करने के साथ शुरू की। उनके दादा, जिन्होंने जीवनभर हिंदू मूल्यों को मन में रखा, अपनी मृत्यु के बाद सनातन धर्म (Sanatan Dharma) के रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार करने की इच्छा जताई थी। उनके निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार ब्रजघाट में हिंदू परंपराओं के साथ किया गया। इसके बाद परिवार ने गंगा स्नान किया और सनातन धर्म (Sanatan Dharma) अपनाने का ऐलान किया।
पाक से भारत तक का सफर
संसार सिंह (Sansar Singh) ने बताया कि उनका परिवार मूल रूप से पाकिस्तान के इस्लामाबाद का निवासी था। उनके पूर्वज हिंदू थे, लेकिन मुग़ल काल में उन्हें इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया गया था। भारत-पाकिस्तान विभाजन (India-Pakistan Partition) के बाद, उनका परिवार दिल्ली में बस गया। हालांकि, उनके पूर्वजों का सपना हमेशा अपने मूल धर्म को फिर से अपनाने का था। संसार सिंह (Sansar Singh) ने कहा कि हमारे पूर्वजों के रक्त में सनातन धर्म (Sanatan Dharma) था, लेकिन परिस्थितियों के कारण उन्हें इस्लाम को स्वीकार करना पड़ा।”
पढ़ें :- नोएडा में इंजीनियर की मौत का मामला: सीएम योगी का बड़ा एक्शन, CEO लोकेश एम हटाए गए, जांच के लिए SIT गठित
ऐतिहासिक निर्णय
करीब चार साल पहले, इन परिवारों ने इस्लाम को छोड़कर सनातन धर्म अपनाने का फैसला किया था। हालांकि, समाज के विरोध और डर के कारण वे लंबे समय तक इस फैसले को लागू नहीं कर पाए। अंततः उनके दादा की अंतिम इच्छा और परिवार के सामूहिक निर्णय ने उन्हें यह साहस दिया और वे इस ऐतिहासिक कदम को उठाने में सफल रहे।
नामकरण और गौत्र परिवर्तन
धर्म परिवर्तन (Religious Conversion) के बाद, इन परिवारों ने भगवान शिव और माता पार्वती के नाम पर गौरीशंकर गोत्र अपनाया। परिवार के सदस्य अब नए हिंदू नामों से जाने जाते हैं। सलमान खान ने संसार सिंह (Sansar Singh) नाम रखा, जबकि उनके अन्य परिवारजन जैसे संजू, सतीश, बलवान सिंह, राजेश, और शशि भी नए नामों से पहचाने जाते हैं।
इन परिवारों ने व्रत, त्योहार, और अन्य हिंदू संस्कारों को अपनाने का निर्णय लिया
पढ़ें :- साइबर ठगी ने बिना OTP पुलिस कर्मी के खाते से उड़ाए 99 हजार रुपये, बरेली कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की
धर्म परिवर्तन (Religious Conversion) के बाद, इन परिवारों ने व्रत, त्योहार, और अन्य हिंदू संस्कारों को अपनाने का निर्णय लिया। संसार सिंह ने बताया कि हमने अपनी परिवार की वंशावली तीर्थ पुरोहित के पास दर्ज कराई है और बाकी सदस्य भी जल्द ही अपना नाम दर्ज कराएंगे। सनातन धर्म (Sanatan Dharma) को अपनाने के बाद इन परिवारों को संतोष और गर्व की भावना हो रही है। उनका मानना है कि वर्तमान समय में हिंदू धर्म (Hinduism) में सुरक्षा और सम्मान है, और वे अपने वास्तविक धर्म को अपनाने पर प्रसन्न हैं।