Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Nivin Pauly पर यौन उत्पीड़न का लगा आरोप, महिला बोली- झांसा देकर दुबई बुलाया…होटल रूम में…

Nivin Pauly पर यौन उत्पीड़न का लगा आरोप, महिला बोली- झांसा देकर दुबई बुलाया…होटल रूम में…

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Sexual Harassment Cases: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं. दरअसल अब इस लिस्ट में   मलयालम एक्टर निविन पॉली (Nivin Pauly) का नाम भी सामने आया है. आपको बता दें, निविन पॉली (Nivin Pauly) के खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट मामले (sexual harassment cases) में गैर-जमानती मामला दर्ज किया है. हालांकि एक्टर ने तमाम आरोपों को झूठा करार दिया है.

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

आपको बता दें,  एक महिला निविन पॉली पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला ने एर्नाकुलम में एक पुलिस शिकायत दर्ज कराई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि निविन पॉली ने एक फिल्म में रोल देने का झांसा देकर उन्हें दुबई बुलाया था. ये मामला नवंबर 2023 का है जब महिला एक्टर के बुलाने पर होटल रूम में गई थी और निविन ने उनका यौन उत्पीड़न किया.

निविन पॉली के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (रेप) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. ओन्नुकल पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में एक महिला सहित छह आरोपी हैं.


निविन ने मंगलवार शाम को एक इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए तमाम आरोपों को झूठा बताया है. उन्होंने बयान में लिखा, ‘मैंने एक झूठी खबर देखी है जिसमें मुझ पर एक लड़की का शोषण करने का आरोप लगाया गया है. प्लीज जान लें कि ये पूरी तरह से झूठ है, मैं इन आरोपों को निराधार साबित करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए कमिटेड हूं और जिम्मेदार लोगों को हाइलाइट करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाऊंगा. आपकी चिंता के लिए धन्यवाद. बाकी को कानूनी तौर पर निपटाया जाएगा.’

Advertisement