Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. 7th Pay Commission : होली से पहले मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA में 4 फीसदी का कर सकती है इजाफा

7th Pay Commission : होली से पहले मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA में 4 फीसदी का कर सकती है इजाफा

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार गुरुवार को केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) के महंगाई भत्ते (DA) को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है। उम्मीद है कि उनके महंगाई भत्ते-महंगाई राहत (DA-DR) में 4 फीसदी का इजाफा कर लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को होली (Holi) का तोहफा दे सकती है। सूत्र बताते हैं कि आम चुनाव से पहले कर्मचारियों को राहत देने के लिए गुरुवार को ये फैसला लिया जा सकता है। लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) से कुछ महीने पहले ये बड़ा अपडेट आया है।

पढ़ें :- Parliament Terror Attack: संसद पर आतंकी हमले के 23 साल पूरे; उपराष्ट्रपति और PM मोदी समेत कई नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

DA में 4 फीसदी का इजाफा कर सकती है सरकार

मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि मोदी मंत्रिमंडल ( Modi Cabinate) आज केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी को अपनी मंजूरी दे सकता है। इससे पहले बीते साल 2023 में अक्‍टूबर महीने में कैबिनेट ने 4 फीसदी डीए बढ़ाया (4 फीसदी DA Hike) था। इसके बाद ये 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी गो गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री (Union Minister of Information and Broadcasting) अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त जारी करना 01 जुलाई, 2023 से लागू है। यह वृद्धि 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के आधार पर स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार है।

50 फीसदी डीए होने पर HRA भी बढ़ेगा

अगर रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार के केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees)  के महंगाई भत्ते में आज 4 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान करती है, तो फिर उन्हें मिलने वाला महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा। ऐसा होने पर हाउस रेंट अलाउंस (HRA), बच्चों की शिक्षा भत्ता (Child Education Allowance) के साथ ही परिवहन भत्ता (Transport Allowance) में भी इजाफा देखने को मिलेगा और केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees)  का टेक-होम वेतन बढ़ जाएगा। मोदी सरकार (Modi Govt) के इस फैसला का फायदा 48.67 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा। हालांकि, इस संबंध में अभी सरकार की ओर से कोई भी आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।

पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य

CPI-IW 12 महीने का 392 पार

सरकार केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees)  और पेंशनर्स के लिए साल में दो बार महंगाई भत्ते में संशोधन करती है। DA-DR में बढ़ोतरी का फैसला सरकार अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू (CPI-IW) डेटा के आधार पर करती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडस्ट्रियल वर्कर्स के लिए सीपीआई-आईडब्ल्यू का 12 महीने का औसत 392.83 रहा है और इसके मुताबिक, डीए मूल वेतन का 50.26 फीसदी आ रहा है। खबरों के मानें तो इस हिसाब से इस बार भी 4% डीए बढ़ोतरी हो सकती है और महंगाई भत्ता व महंगाई राहत कर 50 फीसदी हो जाएगी।

सैलरी में बढ़ोतरी का ये है कैलकुलेशन

DA Hike के बाद केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees)  की सैलरी हाइक कैलकुलेशन देखें तो, अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी (Central Employees)  को 18,000 रुपये बेसिक-पे मिलता है, तो कर्मचारी का महंगाई भत्ता फिलहाल 46 फीसदी के हिसाब से 8,280 रुपये होता है, वहीं इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद अगर 50 फीसदी के हिसाब से गणना करें तो ये बढ़कर 9,000 रुपये हो जाएगा। यानी उसके हाथ में आने वाले वेतन में सीधे तौर पर 720 रुपये का इजाफा देखने को मिलेगा। अधिकतम बेसिक-पे के आधार पर इसकी कैलकुलेशन करें तो फिर 56,900 रुपये पाने वाले कर्मचारी को 46 फीसदी के हिसाब से DA 26,174 रुपये मिलता है, ये 50 फीसदी होने पर आंकड़ा 28,450 रुपये हो जाएगा. यानी सैलरी में 2,276 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी।

पढ़ें :- Good News : योगी सरकार राज्य कर्मचारियों-पेंशनरों को दीपावली से पहले दे सकती है बड़ा तोहफा,वेतन-बोनस के साथ डीए में होगी बढ़ोत्तरी
Advertisement