पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: भारत-नेपाल सीमा से सटे बुटवल और पाल्पा जिले के बीच सिद्धबाबा मंदिर के पास टीनाउ नदी में गिरने के बाद भारत गोंडा निवासी एक 12 वर्षीय किशोर तीन दिनों से लापता था। इसका शव नेपाल पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया है।
बालक शुक्रवार को परिजनों के साथ नेपाल घूमने आया था। पाल्पा झरने में पानी के तेज बहाव के कारण पत्थर से पैर फिसलने के कारण पानी की तेज धारा में बह गया था। नेपाल के बुटवल पाल्पा झरने में बहे किशोर की तलाश में नेपाली पुलिस और गोताखोर जी-जान से जुटे हुए थे। बताया जा रहा है कि नेपाली पुलिस और गोताखोरों की कड़ी मेहनत के बाद रविवार की दोपहर तीन बजे किशोर का शव बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया। गोंडा के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के हलधरमऊ गांव के मोहसिन खां परिवार के साथ शुक्रवार की सुबह घर से निकले थे। वह दोपहर तीन बजे नेपाल पहुंच गए। पूरा परिवार पहले बुटवल पाल्पा झरना देखने के लिए रूका। शाम करीब पांच बजे झरना देखने के लिए मोहम्मद काब खां 12 वर्ष पत्थरों पर खड़ा होकर झरने का नजारा देख रहा था। अचानक उसका पैर फिसला और तेज धारा में बह रहे पानी में गिर गया। इसके बाद सूचना स्थानीय प्रशासन को दी ।
भैरहवा के मेयर इश्तियाक अहमद खान ने बताया कि पुलिस ने बालक के शव को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दी। शव को लेकर गोंडा के लिए रवाना हो गए हैं।
- हिन्दी समाचार
- उत्तर प्रदेश
- गोंडा से नेपाल घूमने आए बालक की नदी में डूबने से मौत
गोंडा से नेपाल घूमने आए बालक की नदी में डूबने से मौत
By विजय चौरसिया
Updated Date