Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Dance Video: कनाडा की एक प्रोफेसर पर चढ़ा पंजाबी गाने का फीवर, स्टूडेंट संग किया गजब डांस

Dance Video: कनाडा की एक प्रोफेसर पर चढ़ा पंजाबी गाने का फीवर, स्टूडेंट संग किया गजब डांस

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Dance Video: कनाडा की एक प्रोफेसर ने अपनी क्लास के एक छात्र के साथ जबरदस्त पंजाबी डांस किया, जो ट्रेनिंग कोर्स के बाद ग्रेजुएट होने रहा था. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. लोआ फ्रिडफिन्सन, जो एक बिजनेस और मार्केटिंग ट्रेनिंग विशेषज्ञ हैं, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक लोकप्रिय पंजाबी गाने पर एक छात्र के साथ पंजाबी डांस करती नजर आ रही हैं.

पढ़ें :- Girl dance video करीना कपूर को कॉपी कर छोटी बच्ची ने किया गजब डांस, वीडियो देख लोग बोले- सो क्यूट

अपने छात्रों के शानदार परफॉर्मेंस से बहुत खुश होकर प्रोफेसर ने अपने भारतीय मूल के छात्र के साथ डांस करना शुरू कर दिया और दोनों ने मिलकर खूब डांस किया, इस दौरान क्लास में मौजूद सभी लोगों ने उनका उत्साह बढाया. प्रोफेसर के शानदार डांस मूव्स ने ऑनलाइन कई यूजर्स को प्रभावित किया, उनमें से कुछ ने तो दोनों से एक और डांस सहयोग की मांग भी की. उनमें से एक ने कहा, “किसी दूसरे गाने पर पार्ट-2 चाहिए. फिर भी आप लोगों ने बेहतरीन डांस किया.”

कुछ यूजर्स इस बात से प्रभावित हुए कि प्रोफेसर ने कितनी जल्दी अपने स्टूडेंट के डांस स्टेप्स को मैच किया. एक यूजर ने कहा, “क्या यह पहली बार डांस है? अगर ऐसा है, तो यह कमाल का है.” अन्य लोग यह देखकर बहुत खुश हुए कि प्रोफेसर एक स्टूडेंट बन गईं और अपने छात्र से एक नया डांस सीख रही हैं. उनमें से एक ने लिखा, “जिस तरह से उसने अपने प्रोफेसर को भारतीय डांस सिखाया वह सराहनीय है,” जबकि दूसरे ने कहा, “लोआ, तुममें आजीवन सीखने का इतना उत्साह है.” कई भारतीय यूजर्स ने पंजाबी डांस को इतने जोश और प्यार से अपनाने के लिए प्रोफेसर पर गर्व महसूस किया. एक भारतीय यूजर ने लिखा, “अब आप बॉलीवुड के लिए बिलकुल तैयार हैं.”

 

Advertisement