Girl Dancing Ballet On Ship: बैले डांस प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा कोरियोग्राफ और प्रदर्शित किया जाता है। बैले डांस में नर्तक शरीर की हरकतों के जरिए भावनाओं, कहानी, या माहौल को दर्शाते हैं। हाल ही में इंटरनेट पर बैले डांस करती एक लड़की का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें लड़की जहाज के ऊपर बहुत ही कमाल का बैले डांस करती नजर आ रही है। बता दें कि वीडियो को अंटार्कटिका मे शूट किया गया है।
पढ़ें :- Video Viral : यूपी पुलिस का रंगबाज सिपाही 99 रुपए में मांगी सोने की चेन, दुकानदार के असमर्थता जताने पर बोला-'तुम्हारे शरीर का खून निकालकर कुत्तों को पिला दूंगा...'
सोशल मीडिया पर आए दिन डा्ंस से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं इनमें से ऐसे ही एक अद्भुत डांस का वीडियो सामने आया है जिसे देखने वाले को अपनी आंखो पर भरोसा ही नहीं हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की बर्फ से जमे पानी में जहाज के ऊपर बैले डांस करते नजर आ रही है। बता दें कि वीडियो में दिख रही लड़की एक बैले डांसर और कोरियोग्राफर विक्टोरिया डॉबरविल हैं।
बैले डांस करती लड़की के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। कुछ लोग जहाज के ऊपर बैले डांस करती लड़की की सराहना कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग वीडियो को AI द्वारा बनाया गया वीडियो बता रहे हैं। वीडियो के असली न होने की चर्चा तेज होने पर खुद विक्टोरिया डॉबरविल ने इस पर प्रतिक्रिया दी, उन्होंने और उनके पति मैथ्यू फॉरगेट ने वीडियो को असली कहा, बाद में उन्होंने यह भी शेयर किया कि इसे कैसे शूट किया गया है।