Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. विभिन्न जनपदों के चोरी की पांच बाइक व मास्टर चाभी के साथ एक शख्स गिरफ्तार

विभिन्न जनपदों के चोरी की पांच बाइक व मास्टर चाभी के साथ एक शख्स गिरफ्तार

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::स्वाट टीम, एसओजी टीम, निचलौल व ठूठीबारी पुलिस की संयुक्त टीम ने ठूठीबारी क्षेत्र के लालपुर खेसरहा के समीप से विभिन्न जनपदों के चोरी की पांच बाइक व मास्टर चाभी बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बताते चले की नेपाल बार्डर से सटे अति महत्वपूर्ण कस्बा ठूठीबारी में बीते दिनों में हुई बाइक चोरी की कई वारदातो को खुलासा करने में अबतक कोतवाली पुलिस नाकाम रही। ऐसी स्थिति में व्यापारियों में अभी भी दहशत बरकरार है। उपरोक्त बरामदगी और गिरफ्तारी की गुडवर्क दिखाकर कर उच्चाधिकारियों से पुलिस ने अपनी पीठ थपथपा ली।महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया की स्वाट, एसओजी टीम, निचलौल पुलिस व ठूठीबारी कोतवाली पुलिस की संयुक्त ने मुखबिर से सूचना प्राप्त कर ठूठीबारी क्षेत्र के खेसरहा लालपुर गांव के समीप से चोरी की पांच बाइक के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपित युवक के निशानदेही आधार पर महराजगंज और गैर जनपदों के हीरो पैशन प्रो यूपी 57 एल 4029, एचएफ डिलक्स यूपी 53 एसी 9411, एचएफ डिलक्स यूपी 53 एएस 9129 व हीरो स्पलेंडर यूपी 57 डब्लू 1321, होंडा लिवो यूपी 56 एसी 5497 बाइक के साथ एक मास्टर चाभी, दो मोबाइल और सोलह हजार रूपए की नकद धनराशि भी बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवक ने अपना नाम जितेंद्र सहानी पुत्र तूफानी उर्फ लाठी सहानी निवासी चैनपुर थाना कोठीभार जनपद महराजगंज बताया है। इस मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। बताया गया की आरोपित युवक विरुद्ध कई अपराधिक मामले में विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज है।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम

ठूठीबारी में बाइक चोरी की कई वारदात, बरामद करने पुलिस नाकाम:भारत नेपाल बार्डर से सटे अति महत्वपूर्ण कस्बा ठूठीबारी में बेखौफ चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए है कि घनी आबादी के बीच से ही बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। बीते 31 अगस्त को कस्बा निवासी शक्ति जयसवाल का सुपर स्प्लेंडर बाइक यूपी 56 AS 6564 बाइक कस्बे के पुलिस पिकेट के आगे स्थित एक दुकान के सामने से चोरी हुई 22 अगस्त को किशुनपुर निवासी की बाइक ठूठीबारी कस्बे से चोरी हुई। 1 अगस्त को कस्बे एक व्यापारी के दुकान सामने से बाइक चोरी हुई। हालाकि इस मामले में भुक्तभोगियों ने पुलिस प्रशासन से शिकायत भी किया है। इसके बाबजूद पुलिस ने चोरी हुई गाड़ी को बरामद तथा खुलासा करने में अबतक नाकाम रही। ऐसी स्थिति में व्यापारियों में अभी भी दहशत बरकरार है।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली संयुक्त टीम में:स्वाट टीम प्रभारी मनीष पटेल, एसओजी प्रभारी योगेंद्र सिंह, निचलौल थाने के शितलापुर चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश गुप्ता, ठूठीबारी एसओ योगेंद्र कुमार, लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज महेंद्र यादव, कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह, सतीश यादव, अनूप यादव, कवि कुमार शामिल रहे है।

Advertisement