Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Python Attacked Russian Dancer: रशियन डांसर की नाक पर अजगर मारा झपट्टा, कर रही थी ऐसा काम …

Python Attacked Russian Dancer: रशियन डांसर की नाक पर अजगर मारा झपट्टा, कर रही थी ऐसा काम …

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Python Attacked Russian Dancer: अजगर सांपों में सबसे बड़ी प्रजाति होती है। ये जहरीले नहीं होते, लेकिन अपने शिकार को जकड़ कर और निगल कर मार सकते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर अजगर का एक खतरनाक वीडियो बेहद वायरल हो रहा है। वीडियो में अजगर के साथ फोटोशूट करा रही रशियन डांसर की नाक पर अजगर ऐसा झपट्टा मारता है की उसकी चीख निकल जाती है।

पढ़ें :- Trending Video: लड़की को बाइक पर बैठा लड़का कर रहा था खतरनाक स्टंट, फिर हुआ कुछ ऐसा उड़े लोगों के होश

इंटरनेट पर अक्सर सांप से जुड़े ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं, जिनमें सांप से मजाक करना किस तरह भारी पड़ सकता है, यह दिखाया गया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रशियन डांसर ‘किस’ करने का पोज देते हुए अजगर के साथ फोटोशूट करा रही होती है। इस दौरान अचानक अजगर उसकी नाक पर अटैक कर उसे घायल कर देता है।


चोटिल होते ही रशियन महिला सांप को जमीन में छोड़कर तुरंत भाग खड़ी होती है। रशियन डांसर पर अजगर अटैक के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @shhkodalera instagram नाम के यूजर ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 5 करोड़ 18 लाख से अधिक व्यूज, 10 लाख से अधिक लाइक्स मिले हैं।

Advertisement