यूपी की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां दुबग्गा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। महिला थाना माल की रहने वाली है । महिला दवा कराने के लिए लखनऊ आ रही थी। ऐसे में दुबग्गा थाना क्षेत्र के हरी मजार, बराबन कलां के पास एक युवक ने उनसे छेड़खानी शुरू कर दी।
पढ़ें :- गोमतीनगर सड़क किनारे बैठाया मिला महिला का शव, घंटों तक नहीं हटी तो पहुंची पुलिस
आरोपी ने महिला का हाथ पकड़कर उन्हें झाड़ियों की तरफ खींचने का प्रयास किया। इसके बाद महिला ने शोर मचाना शुरू की । फिर महिला की चीख फुकार सुनकर मौजूद आसपास की भीड़ जम गयी । भीड़ को देखते ही युवक वहाँ से फरार हो गया। इस बाद पुलिस खोजबीन शुरू कर दी जहां बाद में आरोपी की पहचान बराबन कलां निवासी रामकृपाल के रूप में हुई।
पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। घटना के बाद से पीड़िता डरी और सहमी हुई है।