नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Government) ने फ्री आधार डिटेल अपडेट करने की टाइमलाइन मौजूदा 14 मार्च से बढ़ाकर 14 जून, 2024 तक कर दी है। इसका मतलब है कि अब देश के करोड़ों लोगों को 4 महीने का समय मिल गया है। सोशल मीडिया एक्स पर यूआईडीएआई (UIDAI) पोस्ट के अनुसार, यूआईडीएआई (UIDAI) ने लाखों आधारहोल्डर्स को लाभ पहुंचाने के लिए फ्री ऑनलाइन डॉक्युमेंट्स अपलोड फैसिलिटी 14 जून 2024 तक बढ़ा दी है। यह फ्री सर्विस सेवा केवल myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है। यदि आपका आधार 10 साल से ज्यादा पुराना है और कभी भी अपडेट नहीं हुआ है। यूआईडीएआई (UIDAI) ऐसे लोगों को अपनी तमाम जानकारी दोबारा से अपडेट करने के लिए कह रहा है।ताकि सर्विस को और बेहतर तरीके से दी जा सकें और ऑथेंटिकेशन और भी अधिक सफल हो सकेगा।
पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़
#UIDAI extends free online document upload facility till 14th June 2024; to benefit millions of Aadhaar holders.
This free service is available only on the #myAadhaar portal. UIDAI has been encouraging people to keep documents updated in their #Aadhaar pic.twitter.com/eaSvSWLvvt— Aadhaar (@UIDAI) March 12, 2024
क्यों और कहां होती आधार की जरुरत?
पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : पुतिन,बोले- 'भारत को जारी रहेगी फ्यूल सप्लाई', पीएम मोदी ने कहा- रूसी नागरिकों को मिलेगा फ्री ई-टूरिस्ट वीजा
आधार कार्ड (Aadhaar Card) की जरुरत बैंक अकाउंट ओपन कराने, सरकारी स्कीम का फायदा लेने, सिम कार्ड खरीदने, घर खरीदने जैसे सभी पैसे से जुड़े कामों के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) अब जरूरी डॉक्युमेंट बन चुका है। अगर आप समय पर अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराते हैं तो कई काम अटक सकते हैं। कई बार गलत जानकारी होने की वजह से कई स्कीम्स का फायदा भी नहीं उठा पाते हैं।
आधार डिटेल को ऑनलाइन कैसे अपडेट करें
https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं, और अपने आधार नंबर और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) का यूज कर लॉग इन करें।
उसके बाद आधार अपडेट के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
उसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल डालकर जो आपके पास ओटीपी आएगा उसे सब्मिट करना होगा।
पढ़ें :- Putin India Visit : पुतिन-पीएम मोदी की जॉइंट PC, खेल और स्वास्थ्य के साथ कामगारों की आवाजाही पर रूस-भारत में समझौता
उसके बाद आपको डॉक्युमेंट अपडेट के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
उसके बाद आपको आधार से जुड़े डिटेल्स दिखाई देने लगेंगे।
डिटेल्स को वेरिफाई करने के बाद एड्रेस अपडेट करने को मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें। इसके बाद आधार अपडेट की प्रोसेस को एक्सेप्ट कर लें।
फिर आपको 14 नंबर का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर नंबर मिलेगा। इसके जरिए आप आधार अपडेट के प्रोसेस को ट्रैक कर सकते हैं।
ऑफलाइन कैसे अपडेट करें?
कृपया https://shuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ पर जाएं।
पढ़ें :- Video: इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द हुईं तो अपने ही रिसेप्शन में नहीं पहुंच पाए दूल्हा-दुल्हन, वर्चुअली कार्यक्रम में हुए शामिल
नजदीकी आधार सेंटर्स का पता लगाने के लिए, ‘नियर बाय सेंटर’ टैब पर क्लिक करें।
नजदीकी आधार सेंटर देखने के लिए अपनी लोकेशन डिटेल डालें।
‘पिन कोड द्वारा खोजें’ टैब पर क्लिक करें। उस क्षेत्र में आधार सेंटर्स देखने के लिए अपने क्षेत्र का पिन कोड दर्ज करें।