आमिर खान ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर लॉन्च किया था. जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. वहीं अपने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद एक्टर को पहली बार पब्लिकली स्पॉट किया गया है. दरअसल आमिर खान मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए.
पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आज मुंबई एयरपोर्ट पर धांसू एंट्री लेते हुए नजर आए. बता दें कि आमिर खान रेयर ही पब्लिकली स्पॉट होते हैं. वहीं एक्टर इस दौरान शानदार अंदाज में दिखे.
लुक की बात करें तो आमिर खान ने ब्लू कलर का कुर्ता पहना हुआ था. जिसके साथ उन्होंने व्हाइट धोती पैंट पेयर की थी. आमिर खान ने ब्लू कुर्ते और व्हाइट धोती पैंट के साथ ब्लैक कलर के शूज पहने हुए थे और कैप लगाई हुई थी. एक्टर ने इस दौरान पैप्स को स्माइल देते हुए पोज भी दिए.
आमिर खान की एयरपोर्ट की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आमिर खान के इस कूल लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इन सबके बीच बता दें कि आमिर खान ने हाल ही में अपनी फिल्म सितारे जमीन पर का ट्रेलर लॉन्च किया है. दिव्यांगों पर बनी फिल्म सितारे जमीन का ट्रेलर ने लोगों का दिल छू लिया है. इसमें आमिर खान ने बास्केट बॉल कोच की भूमिका निभाई है जो दिव्यांग बच्चों की जिंदगी खेल के जरिए बदलने की कोशिश करता है.