AAP MP Raghav Chadha: आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया है। विशेषाधिकारी समिति की रिपोर्ट आने तक उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। दिल्ली सेवा विधेयक को लेकर पांच सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर के मामले में आप सांसद पर यह कार्रवाई हुई है।
पढ़ें :- संविधान को लहराकर और झूठ बोलकर कुत्सित प्रयास कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने किया : अमित शाह
राघव चड्ढा (Raghav Chadha) पर आरोप है कि उन्होंने सांसदों की मंजूरी के बिना उनकी सदस्यता वाली समिति के गठन का प्रस्ताव दिया था, जो कि नियमों का उल्लघंन है। अब विशेषाधिकार समिति इस मामले की जांच करेगी। विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक राघव चड्ढा राज्यसभा से निलंबित रहेंगे।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को किया गया था सस्पेंड
इससे पहले गुरुवार लोकसभा की कार्यवाही से सस्पेंड कर दिया गया। जब तक मामला प्रिविलेज कमेटी के पास लंबित है और जांच रिपोर्ट आती है तब तक वे सदन से सस्पेंड रहेंगे।