Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राजस्थान में ईडी के अधिकारी को एसीबी ने किया गिरफ्तार, 15 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप

राजस्थान में ईडी के अधिकारी को एसीबी ने किया गिरफ्तार, 15 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने ईडी के प्रवर्तन ​अधिकारी नवलकिशोर मीना और उसके सहयोगी बाबूलाल मीना को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि 15 लाख रुपये के रिश्वत लेते हुए इन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, एसीबी इंस्पेक्टर के कई ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है। एसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही एक प्रेसनोट भी जारी कर इसकी जानकारी दी गयी है।

पढ़ें :- Gujarat-Rajasthan Drug Nexus : एटीएस-एनसीबी ने किया ड्रग्स नेक्सस का भंडाफोड़, 230 करोड़ की मेफेड्रोन ड्रग्स के साथ 13 अरेस्ट

बताया जा रहा है कि, एक चिट फंड कंपनी के केस में सैटलमेंट करने और अन्य सुविधा देने के नाम पर पीड़ित से 17 लाख रुपये मांग रहा था। इसी दौरान 15 लाख रुपये लेते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। यह ट्रेप अलवर में किया गया है। मामला बड़ा होने के चलते एसीबी के अन्य अधिकारी भी अलवर के लिए रवाना हो गए हैं।

एसीबी की तरफ से बताया गया कि, मणिपुर में पिछले दिनों कुछ लोगों के खिलाफ चिट फंड कंपनी चलाने और ठगी करने का केस दर्ज हुआ था। आरोप है कि, इसी केस में पीड़ित से ईडी के अधिकारी नवल किशोर मीणा और बाबूलाल मीणा रुपये मांग रहे थे। चिटफंड कंपनी के केस में उनकी सम्पत्ति अटैच नहीं करने की एवज में ये रुपये मांगे जा रहे थे। इसके साथ ही केस को खत्म करने की भी बात कर रहे थे।

 

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी बोले-कांग्रेस हर उस काम का विरोध करती है, जो देशहित में होता है
Advertisement