बदायूं। बदायूं में एक लेखपाल की ऐसी करतूत उजागर हुई है, जिसको जानकर सभी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, लेखपाल ने जाति प्रमाणपत्र पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वत में बीयर की चार केन ली। इसके बाद जाति प्रमाण पत्र पर मुहर लगाई। हालांकि, अब इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वहीं, अब बीयर केन लेने का वीडियो वायरल हुआ तो प्रमाणपत्र को पोर्टल पर निरस्त दर्शा दिया। लेखपाल की कारस्तानी से छात्र रेलवे का फार्म तक नहीं भर पाया। इस मामले में एसडीएम दातागंज ने लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कराई है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
बदायूं के दातागंज तहसील के गांव बेलाडांडी में लेखपाल यादवेंद्र सुमन की तैनाती थी। आरोप है कि लेखपाल ने 25 अक्टूबर को युवक से जाति प्रमाणपत्र के आवेदन पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर पांच बीयर की केन की माग की। युवक को नौकरी के लिए फॉर्म भरना था, जिसकी अंतिम तारीख 27 अक्टूबर थी। लिहाजा, युवक ने लेखपाल को रिश्वत के नाम पर चार बियन की केन दे दी। लेखपाल को बीयर देते समय पूरा वीडियो किसी ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि, लेखपाल कार के अंदर कुछ लोगों के साथ बैठा हुआ है। कार तहसील के पास खड़ी है। इसी समय गांव बेलाडांडी निवासी सौरभ सिंह कार के पास पहुंचता है। उसके हाथ में बीयर की चार केन थीं। कार में सवार लोग खिड़की खोलकर चारों केन ले लेते हैं। वीडियो में सौरभ यह कहते सुना जा रहा है कि अब बीयर दे दी, मेरे सामने ही रिपोर्ट लगा दो। वहीं, अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद लेखपाल पर कार्रवाई हुई है।