Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Achook Totke : मनोकामना पूर्ति के लिए अचूक है ये टोटका, मिलता है मां लक्ष्मी का आशीर्वाद

Achook Totke : मनोकामना पूर्ति के लिए अचूक है ये टोटका, मिलता है मां लक्ष्मी का आशीर्वाद

By अनूप कुमार 
Updated Date

Achook Totke : रसोई घर रखे मसाले ​किस्मत में चार चांद लगा सकते है। ज्योतिष शास्त्र में किचन में रखे कुछ मामलों को लेकर अचूक टोटकों के बारे में बताया गया है। ये टोटके इतने अचूक है कि उनको आजमाने के बाद किस्मत चमक जाती है। इनको आजमाने से नकारात्मक शक्ति के साथ दरिद्रता से मुक्ति मिलती है। आइये जानते है जीरे  के टोटके के बारे में।

पढ़ें :- Dattatreya Jayanti 2024 : भगवान दत्तात्रेय की जयंती कल मनाई जाएगी, जानें किस विधि विधान से करें पूजा

1. लक्ष्मी देवी की मूर्ति के सामने लाल कपड़े में थोड़ा सा जीरा और चांदी का सिक्का रखें और फिर पूजा के बाद उस कपड़े को अपनी तिजोरी में रख लें। कहा जाता है कि इस उपाय से घर के सभी सदस्यों पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सदैव बना ही रहता है।

2. अगर आप पैसे का संग्रह नहीं कर पाते, जितना पैसा आता है उतना ही खर्च होता जाता है तो हर बुधवार को हरा धनिया गाय को खिलाने से आपका काम जरूर बन जाएगा। ऐसा करने से ना केवल आर्थिक स्थिति मजबूत होगी बल्कि धन में स्थिरता भी आएगी और हर क्षेत्र में आप तरक्की करेंगे।

3. अपने ऊपर से जीरे को सात बार वारकर अग्नि में जला देंगे तो आपके अंदर मौजूद सभी तरह की नकारात्मक शक्तियों का नाश हो जाएगा और आप खुद को काफी सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे।

4. बृहस्पतिवार के दिन घर से निकलने से पहले थोड़े से जीरे के दाने मुंह में डाल लें कहते हैं इस उपाय से आपका हर कार्य सफल होता है।

पढ़ें :- Astro Tips : धन की समस्याओं को दूर करने के लिए जरूर करें ये उपाय , मां लक्ष्मी  की कृपा प्राप्त होगी
Advertisement