कई महिलाएं ड्राई स्किन से परेशान रहती है। ऐसा पानी की कमी की वजह से हो सकता है। ड्राई स्किन होने पर चेहरे डल नजर आता है। एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने इंस्टाग्राम पर कुछ स्किन केयर टिप्स शेयर किया है जिससे ड्राई स्किन से छुटकारा पा सकती है।
पढ़ें :- 2001 Parliament Attack: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने संसद हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना का कहना है कि अगर स्किन बहुत ही अधिक ड्राई है तो अपने मॉइस्चराइजर को क्रीम की तरह अपने चेहरे पर न मलें। इसकी एक मोटी लेयर लेकर चेहरे पर फेस मास्क की तरह लगा लें। इस तरह मॉइस्चराइजर चेहरे पर थोड़ी देर के लिए लगा रहने दे। फिर मले। ऐसा करने से स्किन का रुखापन कम होने लगेगा।
अगर आप ड्राई स्किन से परेशान हैं तो रात में चेहरे पर नारियल का तेल से मसाज करें। नारियल तेल स्किन पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बना देता है। जिससे स्किन की ड्राईनेस कम हो जाती है। इससे स्किन पर खिंचाव या ड्राईनेस की वजह से होने वाली खुजली से छुटकारा मिलता है।
शहद का इस्तेमाल करके भी स्किन की ड्राईनेस कम की जा सकती है। इसके लिए शहद को पांच से दस मिनट चेहरे पर लगा लें। आप चाहे तो इसमें दूध भी मिक्स कर सकते है। ऐसा करने से चेहरे पर निखार आता है और ड्राईनेस से छुटकारा मिलता है।
गर्मियों में ड्राई और इरिटेटेड स्किन से छुटकारा पाने के लिए खीरे का इस्तेमाल कर सकती है। खीरे का रस स्किन पर लगाने से स्किन को हाइड्रेशन देता है और इससे स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स भी मिलते हैं।
ड्राई स्किन के लिए केले का फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं। केले को मसलकर इसमें हल्का सा शहद मिलाएं और चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद धोकर हटा लें। इस बात का ध्यान रखें कि आप दिनभर पानी पीते रहें। दिनभर पानी पीते रहने पर ड्राइनेस कम होने में असर नजर आता है।