Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग से पहले अभिनेत्री साई पल्लवी पहुंचीं बनारस, लिया मां का आशीर्वाद

फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग से पहले अभिनेत्री साई पल्लवी पहुंचीं बनारस, लिया मां का आशीर्वाद

By आराधना शर्मा 
Updated Date

बनारस। बॉलीवुड अभिनेत्री साई पल्लवी (Actress Sai Pallavi) नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की फिल्म ‘रामायण’ (Film Ramayana) में सीता का किरदार निभाने वाली हैं। एक्ट्रेस इस फिल्म के लिए जी-जान से तैयारी कर रही हैं। एक्ट्रेस हाल ही में बनारस पहुंची थीं और वहां पहुंचकर उन्होंने माता अन्नपूर्णा (Mata Annapurna) का आशीर्वाद लिया। साई पल्लवी (Sai Pallavi)  की सादगी भरी फोटोज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। फैंस इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं।

पढ़ें :- रामायण में लक्ष्मण का रोल में नजर आएंगे रवि दुबे, एक्टर ने खुद किया खुलासा

सोमवार सुबह साई पल्लवी (Sai Pallavi) के एक फैन पेज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्ट्रेस की फोटोज शेयर कीं। इन फोटोज में वो गले में गेंदे के फूलों की माला पहने दिख रही हैं। एक्ट्रेस के माथे पर चंदन का टीका है। वो हाथ जोड़े अन्नपूर्णा देवी (Mata Annapurna Devi) के बराबर में खड़े मां का आशीर्वाद लेते दिख रही हैं।

पढ़ें :- 'रामायण' के 'रावण' के लिए यश के लिए हो रहे 'असली सोने' के कपड़े तैयार

बता दें, कुछ हफ्तों पहले सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही थी कि नितेश तिवारी की रामायण में सीता का किरदार निभाने के लिए एक्ट्रेस ने नॉन-वेज खाना छोड़ दिया है। साई पल्लवी ने सामने आकर इन बातों को महज अफवाह बताया था और साफ तौर पर इनका खंडन किया था। एक्ट्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इन दावों का खंडन किया था।

साई पल्लवी (Sai Pallavi)  ने अपने पोस्ट में लिखा था, ‘अधिकांश समय, लगभग हर बार, जब मैं निराधार अफवाहें, मनगढ़ंत झूठ और गलत बयान फैलते हुए देखती हूं, तो मैं चुप ही रहती हूं। फिर चाहे वो झूठ किसी मकसद यो बिना मकसद के फैलाया जा रहा है भगवान जाने। लेकिन अब समय आ गया है कि मैं इन बातों पर रिएक्ट करूं। काफी समय से ऐसा चीजें हो रही हैं, खासकर फिल्म के टाइम पर’।

Advertisement