नई दिल्ली: गर्मी आते ही जूस और फ्रूट का सेवन करने लगें हैं। दरअसल गर्मियों में बॉडी डिटोक्स होने लगती है। इस वजह से लोग लिक्विड का सेवन भी ज्यादा करतें हैं। लेकिन आज हम आपको एक बेहतरीन ड्रिंक के बारे में बताने जा रहें हैं जिसके बारें में जान कर आपके मुह में पानी आ जाएगा। साथ ही साथ इसे पीने से आपका पेट भी हेल्दी रहेगा दरअसल हम बात कर रहें हैं। आपको बता दें, हम बात कर रहें हैं अमरूद मोजितो मॉकटेल ड्रिंक की आइये जानते हैं इसे बनाने का बेस्ट तरीका …
पढ़ें :- हाई कोलेस्ट्रॉल से हैं परेशान तो आज ही इन चीजों से बना लें दूरी, बढ़ा सकती है आपकी मुश्किलें
सामग्री
अमरूद- 3 कप (क्यूब्स में कटे), पीसी चीनी- 1/2 कप, नींबू का रस- 1 टेबलस्पून, नमक- 3/4 टीस्पून, काला नमक- 1/2 टीस्पून, सोडा वॉटर- 6
विधि
अमरूद मोजितो मॉकटेल बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सर जार में अमरूद और 3/4 कप पानी डालकर मिक्स करें और इसे बारीक पीस लें। मिक्सचर को एक गहरे बाउल में निकाल लें। फिर इसमें चीनी, नींबू का रस, नमक और काला नमक डालें और अच्छी तरह से मिक्स करके एक तरफ रख दें।
इसके बाद सर्विंग ग्लास में 2 टेबलस्पून तैयार अमरूद का मिक्सचर डालें और उस पर 1/2 कप सोडा वॉटर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें और तुरंत सर्व करें। अमरूद के मिक्सचर को आप एक सप्ताह तक एयर-टाइट कंटेनर में रखकर फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं।