Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Adipurush : आदिपुरुष के सड़क छाप और घटिया डायलॉग पर आग बबूला संजय सिंह, बोले- हिंदुओं से माफ़ी मांगे बीजेपी

Adipurush : आदिपुरुष के सड़क छाप और घटिया डायलॉग पर आग बबूला संजय सिंह, बोले- हिंदुओं से माफ़ी मांगे बीजेपी

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। आदिपुरुष फिल्म (Adipurush Movie) को लेकर विवाद भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म में इस्तेमाल किए गए डायलॉग को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। तो वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh)  ने भी आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग और सीन को लेकर भारी आपत्ति जताई है। उन्होंने इस फिल्म के डायलॉग को सड़कछाप बताया है।

पढ़ें :- VIDEO : अखिलेश यादव की ओर दौड़े युवक को बिजली की रफ्तार से कमांडो ने धर दबोचा

संजय सिंह (Sanjay Singh) ने भाजपा पर अटैक करते हुए कहा कि’बहुत ही दुख और पीड़ा के साथ मैं यह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) अपनी घटिया राजनीति के लिए भगवान राम, बजरंगबली और माता सीता का खुलेआम अपमान करवा रही है। भाजपा यह फिल्म बनवा कर देवी-देवताओं का अपमान कर रही है।’ इसके बाद एक लिस्ट दिखाते हुए संजय सिंह (Sanjay Singh)  ने कहा कि इन लोगों के आशीर्वाद से यह फिल्म बनी है। संजय सिंह (Sanjay Singh)  ने इसके बाद कई भाजपा नेताओं का नाम लिया । संजय सिंह (Sanjay Singh)  ने कहा कि पूरे हिंदू समाज से भाजपा नेताओं को माफी मांगनी चाहिए।

पढ़ें :- इंडी गठबंधन वालों को देश अच्छी तरह जान गया है, ये लोग घोर परिवारवादी हैं...पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना

फिल्म के डायलॉग पर नाराजगी जताते हुए संजय सिंह (Sanjay Singh)  ने कहा कि इस फिल्म के डायलॉग आप पढ़ेंगे तो आपको शर्म आएगी। संजय सिंह (Sanjay Singh)  ने इसके बाद कई डायलॉग पढ़े। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी फिल्म को भाजपा के इतने मुख्यमंत्री मान्यता दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिर से भाजपा ने साबित किया है कि वह लुच्चे-लंफंगों की पार्टी है और धर्म में भी लुच्चई- लंफंगई की भाषा का इस्तेमाल कर रही है। फिल्म के डायलॉग आप पढ़िए… सड़क छाप इसमें डायलॉग रखा है ।

‘BJP वाले न राम के हैं न आम के’

सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जोरदार हमला बोलते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अपने भाषण का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि भारत माता की जय लगाकर देश को बेचने वाले लोग, भारत माता की जय ना लगा सकते। इनसे सावधान रहना। बरेली में ममीरे का सुरमा मिलता है उसपर लिखा रहता है ‘नक्कालों’ से सावधान’। ये ऐसे ही नक्काल और मक्कार लोग हैं।’

पढ़ें :- राहुल गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-ये हमारे देश के संविधान को खत्म करना चाहते हैं

चंदा चोरी का लगाया आरोप

संजय ने आगे कहा कि ‘राम मंदिर के नाम पर गांव-गांव से चंदा लेते हैं। मैंने उस चंदे की सच्चाई खोली थी। उन्होंने 5 मिनट के अंदर 2 करोड़ की जमीन साढ़े 18 करोड़ में खरीदकर साढ़े 16 करोड़ का फ्रॉड किया। मैं बीजेपी को कहना चाहता हूं कि ऐसा काम ना करो, राम का नाम बदनाम ना करो, लेकिन बीजेपी वाले कहते हैं- ‘राम नाम जपना पराया माल अपना’। राम के नाम पर चंदा चोरी करने वाली बीजेपी न राम की है, न आम की, और ना किसी काम की।

Advertisement